यूनुस की मांग: शेख हसीना को लेकर बांग्लादेश ने भारत से की मांग, कहा पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस भेजें
- बांग्लादेश ने की भारत से मांग
- बुला रहा शेख हसीना को बांग्लादेश वापस
- विदेश मंत्रालय को भेजा गया था पत्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय की तरफ से डॉ. तौहीद हुसैन ने कहा है कि बांग्लादेश ने पूर्व सीएम शेख हसीना को आधिकारिक तौर पर वापस भेजने की मांग की है। तौहीद हुसैन ने मंत्रालय में मीडिया से बात करते समय कहा है कि, बांग्लादेश की तरफ से भारत को नोट वर्बल भेजा गया है। जिसमें शेख हसीना की प्रत्यार्पण की मांग की है।
कब आई थीं शेख हसीना भारत?
बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शन हो रहे थे। जिसके बाद उससे भागकर शेख हसीना 5 अगस्त को भारत आई थीं। तब से लेकर अभी तक वो भारत में ही रह रही हैं। ढाका में स्थित अतंर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने हसीना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। आईसीटी ने शेख हसीना समेत और भी पूर्व कैबिनेट मंत्रियों, सलाहकारों और अधिकारियों के खिलाफ मानवता का अपराध और नरसंहार के अपराध को लेकर इनका अरेस्ट वारंट जारी किया है।
भारत से की मांग
विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने अपने कार्यालयों के लोगों को बताया है कि, उन्होंने भारत सरकार को नोट वर्बल भेजा है। जिसमें उनका कहना है कि बांग्लादेश न्यायिक प्रक्रिया के लिए उन्हें वापस चाहते हैं। इससे पहले गृह सलाहकार ने भी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री के भारत से वापस आने की सुविधा के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था।
उन्होंने एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा है कि, हमने उनके प्रत्यर्पण के संबंध में विदेश मंत्रालय को एक पत्र भेजा था। गृह सलाहकार ने आगे कहा था कि, ढाका और नई दिल्ली के बीच पहले से ही प्रत्यर्पण संधि है जिसके तहत पूर्व पीएम शेख हसीना को बांग्लादेश वापस ला सकते हैं।
Created On :   23 Dec 2024 4:46 PM IST