सीरिया में हमले के आदेश: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीरिया में आईआरजीसी के ठिकानों पर हमले करने के आदेश दिये
- अमेरिकी सेना को पिछले माह 11 नवंबर और 26 नवंबर, 2024 को दिया आदेश
- ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर
- सुविधाओं के खिलाफ अलग-अलग हमले करने का निर्देश दिया
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिका ने बीते महीने सीरिया पर दो बार हमले करने के आदेश दिए। हमले के ये आदेश अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिए। आपको बता दें बीते माह नवंबर में 11 नवंबर और 26 नवंबर 2024 को बाइडेन ने सीरिया में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) के ठिकानों पर हमले करने के आदेश अमेरिकी सेना को दिए थे।
समाचार एजेंसी यूनीवार्ता से मिली जानकारी के अनुसार निवर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन ने अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों के नेताओं को लेटर लिखा था। बाइडेन ने अमेरिकी सेना को पिछले माह 11 नवंबर और 26 नवंबर को पत्र लिखे थे। अपने पत्र में बाइडेन ले लिखा था कि सीरिया में आईआरजीसी और संबद्ध मिलिशिया समूहों की ओर से मुख्यालय, कमांड, नियंत्रण, हथियार भंडारण, प्रशिक्षण, रसद सहायता और अन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सुविधाओं के खिलाफ अलग-अलग हमले करने का निर्देश दिया है।
आपको बता दें इससे पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सीरिया में ईरान समर्थित इन विद्रोही समूहों के ठिकानों पर हमले करने के आदेश दिए थे।
Created On :   7 Dec 2024 3:38 PM IST