जंग..बंधक--वार्ता..रिहाई: अमेरिका ने फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई में देरी के फैसले का इजराइल का किया समर्थन

अमेरिका ने फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई में देरी के फैसले का इजराइल का किया समर्थन
  • जब तक रिहाई नहीं, तब तक बातचीत नहीं-हमास
  • मुश्किल में गाजा संघर्ष विराम वार्ता
  • नेतन्याहू की चेतावनी- इजराइल कभी भी गहन युद्ध के लिए तैयार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल की ओर से 620 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई में देरी के फैसले का अमेरिका ने भी समर्थन किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा हर कदम में इजराइल के साथ है। माना जा रहा है कि इन सब के बावजूद गाजा संघर्ष विराम वार्ता मुश्किल में पड़ सकता है। कैदियों की रिहाई न होने पर हमास ने वार्ता न करने की धमकी दे रहा है।

हमास ने कहा है कि जब तक कैदियों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक वह इजराइल से किसी भी कोई भी वार्ता नहीं करना चाहता। हमास की ओर से 6 इजराइली बंदियों को रिहा करने के बावजूद इजराइल ने 620 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई स्थगित कर दी है। आपको बता दें इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में बंदियों को सौंपे जाने के समारोह को अपमानजनक बताया और हमास पर बंदियों का दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया।

अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सरकार ने हमास के बंधकों के साथ बर्बर व्यवहार को आधार बनाते हुए यह सख्त कदम उठाया है। हमास के दो नेताओं का कहना है कि फिलिस्तीनी समूह तब तक मध्यस्थों के जरिए से इजराइल के साथ आगे कोई चर्चा नहीं करेगा, जब तक कि वह शनिवार को रिहा होने वाले 620 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा नहीं कर देता। अल जजीरा के मुताबिक सहायता समूह युद्ध विराम के पहले चरण के तहत इजराइल के अधूरे वादों पर सवाल उठा रहे हैं। अल जजीरा के अनुसार कथित तौर पर मिस्र और कतर इजराइल पर 620 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने का दबाव बना रहे हैं, जिसका वादा इजराइल ने हमास की ओर से गाजा से 6 बंदियों को रिहा करने के बाद किया था।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ब्रायन ह्यूजेस ने इसे उचित प्रतिक्रिया बताया है। अल जजीरा ने फिलिस्तीनी कैदी सोसाइटी के हवाले से लिखा है कि इजराइल ने गाजा युद्ध विराम के अपने दायित्वों का पालन करने और 620 कैदियों को रिहा करने से साफ इनकार कर दिया है।

Created On :   24 Feb 2025 9:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story