AI रिसर्चर: अमेरिका में सुचिर बालाजी की मौत मामले में मस्क के संदेह के बाद मां ने की एफबीआई जांच की मांग

अमेरिका में सुचिर बालाजी की मौत मामले में मस्क के संदेह के बाद मां ने की एफबीआई जांच की मांग
  • सुचिर बालाजी ने OpenAI पर लगाए थे आरोप
  • ChatGPT मेकर पर कॉपीराइट उल्लंघन का लगाया था आरोप
  • मौत पर एलॉन मस्क भी जता चुके है संदेह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में भारतीय मूल के एआई रिसर्चर सुचिर बालाजी मौत मामले में उनकी मां पूर्णिमा रामाराव ने एफबीआई जांच की मांग की है। सुचिर की मौत ने एआई रिसर्च और एथिक्स पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं।

ओपनएआई और स्केल एआई में कार्य करने वाले सुचिर बालाजी ने अमेरिका की बर्कले यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में स्नातक की पढ़ाई की थी। सुचिर ने 2022 में जीपीटी-4 प्रोजेक्ट के डेटा कलेक्शन के दौरान कॉपीराइट उल्लंघन की जानकारी मिली थी। उन्होंने इस साल की शुरुआत में कंपनी छोड़ दी थी।

आपको बता दें सुचिर की 26 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को में अपने ही अपार्टमेंट की बाथरूम में मौत हो गई है। जिसे सुसाइड केस बताया गया है। लेकिन एलन मस्क ने मौत पर संदेह जताया। मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ये मामला आत्महत्या जैसा नहीं लगता। इस बीच सुचिर की मां ने मस्क से मामले में मदद की गुहार लगाई है। पूर्णिमा रामाराव ने एफबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि उनके बेटे के फ्लैट में तोड़फोड़ की गई। बाथरूम में खून के धब्बे हत्या की ओर संकेत करते हैं।

सुचिर की मां ने कहा जांच अधिकारियों ने केस की ठीक ठाक जांच नहीं की, जांच अधिकारियों ने हत्या को सुसाइड करार दिया। आपको बता दें सुचिर ने ओपनएआई पर कॉपीराइट वॉयलेशन और उद्योग मॉडल को अस्थिर करने के आरोप लगाए थे। सुचिर ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कंपनी के इंटरनेट इकोसिस्टम पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने लोगों से ओपनएआई छोड़ने की सलाह दी थी। कंपनी ने अपने एआई को ट्रेनिंग देने के लिए दूसरों की कॉपीराइट सामग्री का इस्तेमाल किया है। कंपनी ने एआई मॉडल को साल 2022 में लॉन्च किया था। ChatGPT के लॉन्च होने के बाद से ही OpenAI पर इस तरह के आरोप लग रहे हैं।

Created On :   31 Dec 2024 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story