- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Xiaomi मिक्स फोल्ड के मुख्य...
Foldable smartphone: Xiaomi मिक्स फोल्ड के मुख्य स्पेसिफिकेशन हुए लीक, 16GB तक रैम के साथ मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC मिल सकता है
- स्मार्टफोन में 16GB तक रैम दी जा सकती है
- इसमें 1TB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज दी जाएगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक दिग्गज कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस फोन का नाम मिक्स फोल्ड 4 (Mix Fold 4) है, जिसको लेकर कई अहम लीक जानकारी सामने आई हैं। इस फोन को मिक्स फोल्ड 3 का सक्सेसर कहा जा रहा है, जिसे अगस्त 2023 में पेश किया गया था। हालांकि, कंपनी ने अब तक नए हैंडसेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। आइए जानते हैं इस फोल्डेबल फोन की लीक हुई स्पेसिफिकेशन के बारे में...
लीक रिपोर्ट में क्या खास?
Xiaomi मिक्स फोल्ड 4 को लेकर एक टिपस्टर ने चिपसेट और चार्जिंग सहित प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक किए हैं। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक वीबो पोस्ट में दावा किया कि Xiaomi मिक्स फोल्ड 4 को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC के साथ लॉन्च किया जाएगा। यही नहीं लीक में यह भी कहा है कि, आगामी स्मार्टफोन 16GB तक रैम और 1TB तक के ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। पोस्ट में कहा गया है कि, यह एक कस्टम एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर से लैस है और पिछले मॉडल की तुलना में इनर फोल्डेबल डिस्प्ले पर कम क्रीज के साथ आएगा।
शाओमी के आगामी स्मार्टफोन में कैमरा को लेकर भी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi मिक्स फोल्ड 4 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक नया पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है। हालांकि, पोस्ट में कैमरा सेंसर का जिक्र नहीं किया है। लेकिन, इसमें पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दिए जाने की बात कही है, जो कि 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Mix Fold 3 की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट वाली 8.03-इंच E6 AMOLED LTPO टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है, जो कि 2160x1914 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। साथ ही इसमें 6.56 इंच एक्सटर्नल डिस्प्ले भी है जो LTPO OLED टेक्नोलॉजी के साथ आती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है।
हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI14 के साथ आता है। Xiaomi Mix Fold 3 में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन को 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 67W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है।
Created On :   13 March 2024 5:40 PM IST