- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Tecno Spark 20 Pro 5G में मिलेगी...
आगामी स्मार्टफोन: Tecno Spark 20 Pro 5G में मिलेगी 4900mAh बैटरी, FCC और TDRA पर हुआ स्पॉट
- इस फोन में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा
- Tecno Spark 20 4G का 5G वेरिएंट होगा ये हैंडसट
- फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी ट्रांसजिशन होल्डिंग्स के स्वामित्व वाली टेक्नो (Tecno) अपनी स्पार्क सीरीज के नए हैंडसेट पर काम कर रही है। इसका नाम स्पार्क 20 प्रो 5जी (Spark 20 Pro 5G) है। इस फोन को हाल ही में FCC और TDRA डाटाबेस पर पर स्पॉट किया गया है। जिससे इसकी बैटरी क्षमता और रैम के बारे में जानकारी मिली है। इसके अलावा इस फोन से जुड़ी अन्य कई अहम जानकारियां लीक रिपोर्ट में सामने आ चुकी हैं।
आपको बता दें कि, Tecno ने बीते साल दिसंबर में फिलीपींस मार्केट में स्पार्क 20 प्रो 4जी (Spark 20 Pro 4G) को पेश किया था। आगामी फोन इसी का 5G वेरिएंट है, जो जल्द ही ग्लोबल बाजार में दस्तक देगा। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी ताजा जानकारी के बारे में...
Tecno Spark 20 Pro 5G स्पॉट हुआ
टेक्नो के इस आगामी स्मार्टफोन को FCC और TDRA डाटाबेस पर KJ8 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। यहां इसके बैटरी साइज और चार्जिंग कैपेसिटी की जानकारी दी गई है। जिसके अनुसार, Spark 20 Pro 5G में 4,900mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं इस फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने का दावा किया गया है।
इस फोन का डिजाइन भी सामने आ गया है, जिसका कैमरा मॉड्यूल iPhone 15 Pro जैसा नजर आता है। इसमें 3 इमेज सेंसर और एक एलईडी फ्लैश देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि, कुछ ऐसा ही डिजाइन Spark 20 Proके 4G वेरिएंट में देखने को मिला था। इसके अलावा अन्य कोई जानकारी TDRA लिस्टिंग में नहीं दी गई है।
Tecno Spark 20 Pro 4G के स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में 6.78-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलती है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल कटआउट के साथ आती है। कैमरा के लिए इस फोन में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 0.08 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया गया है।
यह फोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें मल्टी टास्किंग के लिए माली-जी57 एमपी2 जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर हेलियो जी99 चिपसेट मिलता है। जबकि, पावर बैकअप के लिए इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,0000mAh की बैटरी मिलती है।
Created On :   23 April 2024 11:34 AM IST