- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज के साथ...
आगामीसैमसंग वॉच: Samsung गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज के साथ फिर से ला रहा 'क्लासिक' वॉच मॉडल

- नई सीरीज गैलेक्सी वॉच 7 लाइनअप की सक्सेसर होगी
- हाल ही में इसे सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है
- क्लासिक वॉच को मॉडल नंबर SM-L505U के साथ देखा गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) जल्द ही अपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज को लॉन्च कर सकती है। यहां हम बात कर रहे हैं गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज (Galaxy Watch 8 Series) की, जिसकी कई अहम जानकारी सामने आ चुकी हैं। वहीं अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, कंपनी इस सीरीज के साथ ही फिर से 'क्लासिक' वॉच मॉडल को लाने की तैयारी में है।
माना जा रहा है कि, सैमसंग की आगामी वॉच सीरीज गैलेक्सी वॉच 7 लाइनअप गैलेक्सी वॉच 7 लाइनअप (Galaxy Watch 7 lineup) की सक्सेसर है। इसे हाल ही में एक सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है।
इस मॉडल नंबर के साथ नजर आई
सैमसंग की सैमसंग गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज को सबसे पहले एक्सपर्टपिक द्वारा देखा गया था। यहां क्लासिक मॉडल का नंबर SM-L505U है, जिसे ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन मिला है। इसके अलावा यह क्लासिक मॉडल पहले GSMA डेटाबेस और SafetyKorea वेबसाइट पर भी बैटरी सर्टिफिकेशन के साथ दिख चुका है।
इसका बैटरी मॉडल नंबर: EB-BL505ABY है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी इस वॉच को इस साल लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि लिस्टिंग में कोई अन्य डिटेल नहीं दी गई है। वहीं पिछली लीक खबरें इस बात की पुष्टि करती हैं कि कंपनी इस साल अपनी फ्लैगशिप स्मार्टवॉच लाइनअप में 'क्लासिक' मॉडल को वापस ला सकती है।
Galaxy Watch 8 सीरीज कब होगी लॉन्च?
आपको बता दें कि, गैलेक्सी वॉच 7 सीरीज को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था और इसने क्लासिक या प्रो वर्जन को छोड़ दिया था। इसके बजाय, सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच 7 मॉडल को कई आकारों में पेश किया था, साथ ही एक नया गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा भी। वहीं इस साल कंपनी गैलेक्सी वॉच 8 सीरीज को, Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 के साथ इस साल की दूसरी छमाही यानी जुलाई से दिसंबर के बीच में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अब तक इस बारे में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Created On :   30 April 2025 12:22 PM IST