- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- एक्स 90 प्रो+ में मिलेगा जेईस...
एक्स 90 प्रो+ में मिलेगा जेईस ब्रांड का कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, लीक हुए फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो नई एक्स 90 फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में इस सीरीज से जुड़ी कई सारी जानकारी भी सामने आ रही हैं। फिलहाल इस सीरीज के वीवो एक्स 90 प्रो+ हैंडसेट की लीक डिटेल्स सामने आई है। जिसके अनुसार, इस फोन में जेईस Zeiss ब्रांड का कैमरा यूज किया जाएगा। वहीं यह रिपोर्ट भी सामने आई है कि, इस सीरीज के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाली पहली विवो कंपनी है।
Vivo X90 सीरीज के हैंडसेट को 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएंगे। इस सीरीज को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसको लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। आइए जानते हैं संभावित और लीक फीचर्स के बारे में...
विवो एक्स 90 प्रो+ लीक फीचर्स
वीवो एक्स 90 प्रो+ की हाल ही में एक लाल कलर की फोटो लीक हुई है, जिसमें एक ऑफसेट कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है। यह गोलाकार है और चार अलग-अलग कैमरों की तरह दिखता है। कैमरा बम्प के दायीं तरफ LED फ्लैश और Zeiss ब्रांडिंग नजर आ रही है।
लीक रिपोर्ट के अुनसार, इस फ्लैगशिप फोन में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है और तीन अलग अलग प्रकार के सेंसर हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फोन में सोनी का 1 इंच का IMX989 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 12GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 (या स्नैपड्रैगन 8 जेन 2) SoC प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें 256GB स्टोरेज मिलेगी।
Created On :   5 Nov 2022 9:01 PM IST