Smartphone: Vivo V20 Pro भारत में 2 दिसंबर को होगा लॉन्च, कंपनी ने की घोषणा

Vivo V20 Pro will be launch in India on December 2, Company announced
Smartphone: Vivo V20 Pro भारत में 2 दिसंबर को होगा लॉन्च, कंपनी ने की घोषणा
Smartphone: Vivo V20 Pro भारत में 2 दिसंबर को होगा लॉन्च, कंपनी ने की घोषणा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपने नए हैंडसेट V20 Pro को जल्द लॉन्च करने वाली है। V-सीरीज के इस लेटेस्ट फोन को लेकर कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी है। कंपनी के अनुसार Vivo V20 Pro को 2 दिसंबर के दिन भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि यह फोन काफी समय से चर्चित है और इसकी कई सारी लीक जानकारी अब तक सामने आ चुक हैं। 

बात करें कीमत की तो Vivo V20 Pro की कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने किसी तर​ह की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन को 29,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।  

Diesel ने भारत में लॉन्च की ट्रांसपेरेंट स्मार्टवॉच, इसमें मिलेगा गूगल का ये खास फीचर

Vivo V20 Pro स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB रैम के साथ क्वालकॉम SDM765 स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। 

Samsung Galaxy A12 और Galaxy A02s स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

यह स्मार्टफोन Android 10 Funtouch 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 128GB स्टोरेज दी जाएगी। वहीं पावरबैकअप के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Created On :   27 Nov 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story