स्मार्टफोन: Vivo V20 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 44MP ड्यूल सेल्फी कैमरा 

Vivo V20 Pro 5G smartphone launch in India, it has 44MP dual selfie camera
स्मार्टफोन: Vivo V20 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 44MP ड्यूल सेल्फी कैमरा 
स्मार्टफोन: Vivo V20 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 44MP ड्यूल सेल्फी कैमरा 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) ने अपना 5G स्मार्टफोन V20 Pro भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे सबसे पतला 5G हैंडसेट बताया जा रहा है, फोन की थिकनेस 7.39mm है। खासियत यह भी कि इसमें 44 मेगापिक्सल का ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Midnight Jazz, Sunset Melody में उपलब्ध होगा। 

बात करें कीमत की तो Vivo V20 Pro 5G की कीमत 29,990 रुपए रखी गई है। कंपनी का दावा है कि यह सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इस फोन को Flipkart, Amazon के साथ ही ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री आज से ही शुरू हो गई है।  

Fujifilm ने भारत में लॉन्च किया मिररलेस कैमरा X-S10, जानें कीमत और खूबियां

ऑफर 
फोन की खरीद पर ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीद पर 2000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 2,500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यही नहीं फोन को 12 माह की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीद जा सकेगा। 

स्पेसिफिकेशन्स  
डिस्प्ले

Vivo V20 Pro स्मार्टफोन में 6.44 इंच में फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले वाइड नॉच के साथ आती है। 

कैमरा
कैमरा की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गय है। इसमें 64 मेगापिक्सल का नाइट कैमरा, 8 मेगापिक्सल का मल्टी फंक्शन कैमरा और एक मैक्रो कैमरा शामिल है। यह कैमरा 120 डिग्री सुपर वाइड मोड, सुपर नाइट मोड, मोशन ऑटो फोकस, स्टाइल नाइट फिल्टर, आर्ट पोर्ट्रेट वीडियो जैसे मोड के साथ आता है। 

Vivo V20 Pro भारत में 2 दिसंबर को होगा लॉन्च, कंपनी ने की घोषणा

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 44 मेगापिक्सल का Eye AF व 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस शामिल है। फ्रंट कैमरे में डबल एक्सपोजर दिया गया है। फ्रंट कैमरे की मदद से 60fps पर 4k सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी। वहीं 240fps पर स्लो मोशन रिकार्ड भी कर सकेंगे। इसके अलावा इस कैमरे में मल्टी स्टाइल पोर्ट्रेट, सुपर नाइट सेल्फी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

रैम/ प्रोसेसर/ प्लेटफार्म/ स्टोरेज
फोन एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS 11 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G 5G प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 128GB स्टोरेज मिलती है। 

बैटरी
पावर बैकअप के लिए Vivo V20 Pro 5G स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फ्लैश चार्जर को सपोर्ट करता है। 


 

Created On :   2 Dec 2020 10:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story