- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo Reno 5 Pro 5G भारत में जल्द...
Oppo Reno 5 Pro 5G भारत में जल्द होगा लाॅन्च, सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ स्पाॅट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo (ओप्पो) ने बीते दिनों चीनी मार्केट में Reno 5 Pro 5G (रेनो 5 प्रो 5 जी) को लाॅन्च किया था। वहीं अब एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। यह स्मार्टफोन भारतीय बैंचमार्किंग साइट BIC पर स्पाॅट किया गया है। बता दें कि यह स्मार्टफोन क्वाड कोर रियर कैमरा सेटअप से लैस है।
चूंकि चीन में Reno 5 Pro 5G स्मार्टफोन को पहले ही लाॅन्च किया जा चुका है। ऐसे में उम्मीद है कि इस स्मार्टफोन को लगभग इन्हीं फीचर्स के साथ भारत में उतारा जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन के भारतीय बाजार में लाॅन्च होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Xiaomi के नए 108 MP कैमरा वाले स्मार्टफोन का टीजर हुआ जारी
शेयर पोस्ट से मिली जानकारी
हाल ही में टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसके अनुसार ओप्पो का आगामी स्मार्टफोन माॅडल नंबर CPH2201 के साथ बीआईएस पर स्पाॅट किया गया है। इस माॅडल नंबर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हाल ही में चीन में लाॅन्च हुआ Reno 5 Pro 5G हो सकता है। जो कि अब भारत में लाॅन्च होने की तैयारी कर रही है।
Reno 5 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का FHD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन देती है। एंड्राइड 11 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ मीडियाटेक डेमिंसिटी 1000 प्लस प्रोसेसर दिया गया है।
Samsung Galaxy A22 5G होगा कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल पोट्रेट सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए इस फोन में 32 का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 65Wफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4350mAh बैटरी दी गई है।
Created On :   26 Dec 2020 7:11 AM GMT