Oppo Reno भारत में 28 मई को हो सकता है लॉन्च, जानें फीचर्स

Oppo Reno may be launch in India on May 28, Learn Specification
Oppo Reno भारत में 28 मई को हो सकता है लॉन्च, जानें फीचर्स
Oppo Reno भारत में 28 मई को हो सकता है लॉन्च, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo जल्द ही अपना लेटेस्ट हैंडसेट Oppo Reno और Reno 10X Zoom एडीशन भारत में लॉन्च करेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 28 मई को यह फोन लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने अपनी Oppo Reno सीरीज यूरोप में लॉन्च कर दी है। खासियत यह कि 10X लॉसलेस जूम वाला कंपनी का ये पहला स्मार्टफोन है। इसमें शार्क फिन के आकार का पॉप अप सेल्फी मॉड्यूल दिया है। आइए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स...

डिस्प्ले
Oppo Reno 10x Zoom एडीशन में 6.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई हे, जो कि FHD+ रिज्यूलेशन के साथ आती है। स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.1 पर्सेंट है। इसकी डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 6 की सुरक्षा दी गई है। वहीं  स्टैंडर्ड वेरियंट में 6.4 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है, इसकी डिस्प्ले को भी गोरिल्ला ग्लास 6 की सुरक्षा दी गई है।

कैमरा
इस स्मार्टफोन के 10X Zoom वेरियंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्स्ल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्स्ल का सेकेंडरी सेंसर और 8 मेगापिक्स्ल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्स्ल कैमरा दिया गया है। 

Oppo Reno के स्टैंडर्ड वेरियंट में डुअल रियर कैमरा सेटप है। इसमें प्रामरी 48 मेगापिक्स्ल और सेकंडरी 5 मेगापिक्स्ल का सेंसर शामिल है। फोन में सुपर क्लियर नाइट मोड भी दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्स्ल कैमरा दिया गया है।

रैम/ रोम
यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है, इसमें 6GB रैम व 128GB स्टोरेज, 6GB रैम व 256GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज दी गई है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन ColorOS 6 पर रन करता है। इसके 10X जूम एडीशन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं स्टैंडर्ड वर्जन क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 710 प्रोसेसर दिया जाएगा। 

बैटरी  
इस फोन में 4,065mAh बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन  VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है। वहीं सुरक्षा के लिए फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 3,765mAh बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन भी VOOC 3.0 सपॉर्ट के साथ आता है।                                                                                                                   

Created On :   11 May 2019 3:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story