- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo Reno Ace 10 आज होगा लॉन्च, लीक...
Oppo Reno Ace 10 आज होगा लॉन्च, लीक हुई कीमतें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपनी Reno सीरीज का अगला फ्लैगशिप फोन Reno Ace 10 अक्टूबर यानी कि आज लॉन्च करेगी। हालांकि इससे पहले ही इस फोन की कीमत लीक हो गई है। लीक के अनुसार इस फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं, इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारी...
लीक कीमत
चाइनीज सोशल मीडिया साइट Weibo पर इस फोन की कीमतें सामने आई हैं। जिसके अनुसार Oppo Reno Ace तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा। इसमें 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,699 Yuan (लगभग Rs 36,865 रुपए) होगी। वहीं 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,999 Yuan (करीब Rs 39,855 रुपए) और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,499 Yuan (करीब 44,838 रुपए) होगी।
Gundam Edition
वहीं Oppo के वाइस प्रेसिडेंट Brian Shen के अनुसार कंपनी Oppo Reno Ace का Gundam Edition भी पेश करेगी। 12GBरैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध इस फोन में कंपनी 90Hz डिस्प्ले देगी। यही नहीं इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में शार्क फिन या सेंट्रली अलाइंड पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
लीक स्पेसिफिकेशन
आपको बता दें कि इससे पहले लीक हुई जानकारी में फोन में 65W SuperVOOC Flash Charge के बारे में बताया गया था। रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर के बाद Reno Ace दुनिया की सबसे फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाला पहला स्मार्टफोन बन जाएगा।
लीक रिपोर्ट्स के के अनुसार Oppo Reno Ace 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 6.6 इंच फुल एचडी प्लस वॉटरफॉल डिस्प्ले दी जाएगी, जो कर्व्ड ऐज के साथ आएगी। जिसके बेजल्स पतले होंगे और स्क्रीन को 100 फीसदी स्पेस दिया जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें प्राइमरी 48 मेगापिक्सल के अलावा 13मेगापिक्सल, 8मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेंसर शामिल है।
Oppo Reno Ace में स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। यह फोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। पावर के लिए इस फोन में 4000 mAh बैटरी दी जाएगी, सुपर फास्ट चार्जिंग के जरिए यह बैटरी 13 मिनट में चार्ज होगी।
Created On :   10 Oct 2019 10:17 AM IST