बोल्ट एफएक्स चार्ज नैकबैंड ईयरफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

बोल्ट एफएक्स चार्ज नैकबैंड ईयरफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
बोल्ट एफएक्स चार्ज नैकबैंड ईयरफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
ईयरफोन बोल्ट एफएक्स चार्ज नैकबैंड ईयरफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू कंपनी बोल्ट ऑडियो ने अपना नया नैकबैंड ईयरफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे एफएक्स चार्ज नाम दिया है। इस नेकबैंड में एन्वायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। खासियत यह भी कि यह नेकबैंड आईओएस, एंड्रॉयड, मैकबुक और विंडोज को भी सपोर्ट करता है। 

इस नेकबैंड को ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Boult FX Charge को कंपनी की वेबसाइट और अमेजन इंडिया से  खरीदा जा सकता है। बात करें कीमत की तो Boult FX Charge को 4,499 रुपए की प्राइज टैग के साथ लॉन्च किया गया है। फिलहाल, इसे 899 रुपए में खरीदा जा सकता है। 

Boult FX Charge स्पेसिफिकेशन 
Boult FX Charge नेकबैंड में 14.2mm ऑडियो ड्राइवर मिलते हैं। इसमें एन्वायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) का सपोर्ट दिया गया है। इस नेकबैंड में IPX5 की रेटिंग भी मिलती है यानि कि 
 यह वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट आता है। 

कनेक्टिविटी के लिए इस नेकबैंड में ब्लूटूथ 5.2  दिया गया  है, जो आईओएस, एंड्रॉयड के साथ मैकबुक और विंडोज लैपटॉप के साथ भी कनेक्ट हो जाता है। 

इसमें दी गई बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह 32 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। वहीं इसे 5 मिनट चार्ज करने  पर 7 घंटे का प्लेटाइम टाइम मिलता है। 

Created On :   9 Aug 2022 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story