- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- बेनक्यू ने लॉन्च किया पोर्टेबल...
बेनक्यू ने लॉन्च किया पोर्टेबल प्रोजेक्टर, जानें कीमत और फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बेनक्यू ने अपना नया पोर्टेबल प्रोजेक्टर BenQ GS50 लॉन्च किया है। इसमें सिनेमा, गेम, स्पोर्ट्स और म्यूजिक मोड्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें फुल एचडी रेजॉल्यूशन के साथ वायरलेस प्रोजेक्शन मिलता है। कंपनी के अनुसार, इसके LED सोर्स की लाइफ 30,000-घंटे की है। इसका प्रोजेक्शन साइज 100-इंच तक का है।
बात करें कीमत की तो, इसे 79,990 रुपए की प्राइज टैग के साथ लॉन्च किया गया है, यह कीमत लिमिटेड टाइम के लिए रखी गई है। BenQ GS50 को एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है।
BenQ GS50 स्पेसिफिकेशन
BenQ GS50 पोर्टेबल प्रोजेक्टर में 500 ANSI लुमेन्स ब्राइटनेस मिलती है। इसमें ऑल-इन-वन ईजी टू कैरी डिजाइन देखने को मिलती है। कंपनी की मानें तो ये प्रोजेक्टर शार्प और क्लियर इमेज को 100-इंच तक सेकंड्स में ही ऑटोफोकस कर लेता है। इसे एंड्रॉयड और iOS डिवाइस से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें स्पॉलश वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IPX2 रेटिंग दी गई है।
BenQ GS50 में सिनेमा, गेम, स्पोर्ट्स और म्यूजिक मोड्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें बिल्ट-इन Android TV, और 2.5-घंटे की बिल्ट इन बैटरी दी मिलती है। इसमें HDMI 2.0b पोर्ट, HDCP 2.2 सपोर्ट, एक USB Type-C पोर्ट DisplayPort Alt के साथ और एक USB Type-A पोर्ट जैसे मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मिलते हैं। मोबाइल मिररिंग और कास्टिंग का सपोर्ट भी इसमें मिलता है।
इस पोर्टेबल प्रोजेक्टर में 2.1-चैनल ब्लूटूथ स्पीकर मिलतै हैं, जो कि एक्स्ट्रा बेस के साथ आते हैं। इसके अलावा इसमें 3.5mm ऑडियो पोर्ट भी दिया गया है। इसे किसी एक्सटर्नल स्पीकर के कनेक्ट किया जा सकता है।
Created On :   2 Jun 2022 5:48 PM IST