5G स्मार्टफोन: Nokia X10 और Nokia X20 हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

5G स्मार्टफोन: Nokia X10 और Nokia X20 हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
5G स्मार्टफोन: Nokia X10 और Nokia X20 हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
5G स्मार्टफोन: Nokia X10 और Nokia X20 हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाली Nokia (नोकिया) कंपनी ने Nokia X सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इनमें Nokia X10 और Nokia X20 शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी से लैस हैं। बता दें कि दोनों फोन को लेकर लंबे समय से जानकारी सामने आ रही थी। जिसके बाद ग्राहकों का अब इंतजार खत्म हुआ है। 

दोनों ही स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर और पावरफुल बैटरी के साथ कई शानदार फीचर्स इन दोनों फोन में हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और खूबियों के बारे में...

Acer Nitro 5 लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

कीमत
Nokia X10 को तीन वेरिएंट 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज, 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। यह जंगल और स्नो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं Nokia X20 नॉर्डिक ब्लू और सन कलर ऑप्शन के साथ 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा।

Nokia X10: स्पेसिफिकेशन्स 
Nokia X10 में 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,470mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 5  मेगापिक्सलका अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

HP ने भारत में लॉन्च किया Chromebook 11A, कीमत 21,999 रुपए

Nokia X20: स्पेसिफिकेशन्स 
इस फोन में 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,470mAh बैटरी दी गई है। वहीं बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Created On :   9 April 2021 6:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story