स्मार्टफोन सेल: Moto G64 5G की पहली सेल हुई लाइव, लॉन्च ऑफर के साथ इतना मिल रहा डिस्काउंट

Moto G64 5G की पहली सेल हुई लाइव, लॉन्च ऑफर के साथ इतना मिल रहा डिस्काउंट
  • एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपए का डिस्काउंट है
  • डेबिट और क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 1,100 रुपए की तत्काल छूट
  • फोन की खरीदारी बैंक ऑफर्स के साथ 13,999 रुपए रखी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) ने बीते सप्ताह अपना नया बजट स्मार्टफोन मोटो जी64 (Moto G64) भारत में लॉन्च किया था। वहीं आज से इस फोन की पहली सेल लाइव हो गई है। पहली सेल के दौरान इस फोन की खरीदी पर कई शानदार डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। इस फोन को मोटोरोला की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है। बता दें कि, Moto G64 मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 चिपसेट के साथ भारत में डेब्यू करने वाला पहला हैंडसेट है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और पहली सेल के दौरान मिलने वाले लाभ के बारे में...

लॉन्च ऑफर

Moto G64 की पहली सेल में ग्राहकों को डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी के अनुसार, इस फोन की खरीदारी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए करने पर 1,000 रुपए, या एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ईएमआई खरीदने पर 1,100 रुपए की तत्काल छूट मिलेगी।

फोन की खरीदारी बैंक ऑफर्स के साथ 13,999 रुपए शुरुआती कीमत के साथ की जा सकती है। कंपनी के मुताबिक, टॉप वेरिएंट को ग्राहक बैंक ऑफर के साथ 15,999 रुपए में खरीद सकते हैं। ये कीमतें इंट्रोडक्टरी हैं, जिन्हें बाद में बढ़ाया जा सकता है।

Moto G64 की कीमत

इस स्मार्टफोन को 14,999 रुपए की शुरुआती कीमत में बाजार में उतारा गया है। इस कीमत में इसका 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज मॉडल उपलब्ध होगा। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई।

Motorola g64 5G की खूबियां

स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल-एचडी+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जो कि 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। Moto G64 5G आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 14 पर रन करता है।

फोन में डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 8-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

इस फोन में 12GB तक रैम के साथ मीडियाटेक की डाइमेंशन 7025 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि 33W चार्जिंग के साथ आती है।

Created On :   23 April 2024 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story