जश्न मनाना पड़ा स्टार फुटबॉल प्लेयर को भारी, रेफरी ने दिखाया बाहर का रास्ता, टीम भी हुई फीफा से बाहर
- कैमरुन अफ्रीका का पहला ऐसा देश जिसने ब्राजील को फीफा वर्ल्ड कप में मात दी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के राउंड-32 के मुकाबले समाप्त हो गए हैं। प्री-क्वार्टर फाइनल की सभी 16 टीमें कन्फर्म हो गई। वैसे तो ग्रुप स्टेज मुकाबलों में कई उलटफेर देखने को मिले, लेकिन ग्रुप स्टेज मुकाबलों के अंतिम दिन दो बड़े उलटफेर देखने को मिले। जहां एक ओर साउथ कोरिया ने पुर्तगाल को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। वहीं कैमरुन ने अपने अंतिम मुकाबले में ब्राजील को मात दी। ब्राजील को हराकर भी कैमरुन की टीम अगले राउंड में नहीं पहुंच सकी। लेकिन इस मुकाबले में कैमरुन को जीत दिलाने वाले कप्तान विन्सेंट अबूबकर को जश्न मनाने की वजह से मैदान से बाहर जाना पड़ा।
— Sultan of Lagos (@imran_khan0855) December 3, 2022
जश्न मनाने पर मिला रेड कार्ड
दरअसल, ब्राजील और कैमरून के बीच हुए इस मुकाबले में मैच टाइम तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी। जिसके बाद मैच एक्सट्रा टाइम ( +5 मिनट) में गया। जहां कैमरुम टीम के कप्तान विन्सेंट अबूबकर ने 92वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल कर टीम को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई। अपने इस ऐतिहासिक गोल के बाद विन्सेंट ने अपनी शर्ट उतारकर मैदान पर फेंकते हुए जश्न मनाया। उनका यह जश्न रेफरी को पसंद नहीं आया और रेफरी ने उन्हें येलो कार्ड दिखा दिया। चूंकि विन्सेंट का इस मैच में यह दूसरा येलो कार्ड था, इसलिए रेफरी ने उन्हें रेड कार्ड दिखाया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
— The Inkosana (@Edbowh) December 2, 2022
पहली बार किसी अफ्रीकन देश ने दी ब्राजील को मात
गौरतलब है कि, कैमरुन की टीम इस जीत के बावजूद राउंड-16 में अपनी जगह नहीं बना सकी। लेकिन कैमरुन अफ्रीका का पहला ऐसा देश बन गया जिसने ब्राजील को फीफा वर्ल्ड कप में मात दी है। ब्राजील की टीम पहले ही प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी थी, इसलिए ब्राजील की टीम ने कैमरुन के खिलाफ मुकाबले में अपनी ब्रेंच स्ट्रेंथ को आजमाया। ब्राजील का यह एक्सपेरीमेंट 24 साल बाद फीफा के ग्रुप स्टेज में उनकी हार का कारण बना। इससे पहले ब्राजील की टीम साल 1998 में नार्वे के खिलाफ 1-2 से मुकाबला हारी थी।
फीफा वर्ल्ड कप 2023 के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमें
फ्रांस, ब्राजील, पुर्तगाल, नीदरलैंड, सेनेगल, यूएसए, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, क्रोएशिया, जापान, मोरक्को, स्पेन, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए प्रवेश किया।
Created On :   3 Dec 2022 2:16 PM IST