फुटबॉल मैच के दौरान फिर मची भगदड़, एक व्यक्ति की मौत, एक सप्ताह के भीतर फुटबॉल के मैदान से जुड़ी दूसरी बड़ी घटना

Stampede again during football match, one person died
फुटबॉल मैच के दौरान फिर मची भगदड़, एक व्यक्ति की मौत, एक सप्ताह के भीतर फुटबॉल के मैदान से जुड़ी दूसरी बड़ी घटना
अर्जेंटीना फुटबॉल मैच के दौरान फिर मची भगदड़, एक व्यक्ति की मौत, एक सप्ताह के भीतर फुटबॉल के मैदान से जुड़ी दूसरी बड़ी घटना
हाईलाइट
  • फैंस ने की स्टेडियम में घुसने की कोशिश

डिजिटल डेस्क, ब्यूनस आयर्स। अर्जेंटीना में एक फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ और हिंसक घटना का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की जा रही है। बता दें, पिछले एक हफ्ते के अंदर फुटबॉल मैच के दौरान यह दूसरी हिंसक घटना है। इससे पहले दो अक्टूबर को इंडोनेशिया के एक घरेलू मैच में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने अपनी जान गवां दी थी। 

फैंस ने की स्टेडियम में घुसने की कोशिश 

दरअसल, ब्यूनस आयर्स में अर्जेंटीना फुटबॉल लीग के तहत बोका जूनियर्स और जिम्नासिया वाई एस्ग्रीमा के बीच एक मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान कुछ फैन्स ने जबरन स्टेडियम में घुसने की कोशिश की। भीड़ को बेकाबू होता देख पुलिस ने रबर की गोलियां चलाई और आंसू गैस के गोले भी दागे। जानकारी के मुताबिक, इस भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक टीवी चैनल "टोडो नोटिसियास" पर  सुरक्षा मंत्री सर्जियो बर्नी ने कहा, "दुर्भाग्य से एक व्यक्ति की मौत हुई है। दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।"

कुछ फैंस पर लगा है बैन 

ला प्लाटा के जुआन कार्मेलो जारिलो स्टेडियम में केवल जिमनासिया के फैंस को अनुमति दी गई थी, क्योंकि ब्यूनस आयर्स के प्रांत ने हिंसा की निरंतर घटनाओं से मेहमान टीम के समर्थकों को रोक दिया था। यह प्रतिबंध 2013 में लगाया गया था।

सुरक्षा मंत्री ने भी एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की

ब्यूनस आयर्स प्रांत के सुरक्षा मंत्री सर्जियो बर्नी ने भी एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि एक व्यक्ति की मौत हुई है।इस व्यक्ति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।" फैन्स ने जब स्टेडियम में घुसने की कोशिश की तो उनकी भी पुलिस से झड़प हो गई। यहीं से मामला और बिगड़ गया और स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। भीड़ से निपटने के लिए पुलिस ने परिसर के अंदर आंसू गैस के गोले छोड़े। इस वजह से मैच को भी रोकना पड़ा। अधिकारियों और वहां मौजूद लोगों ने बताया कि घरेलू टीम जिमनासिया वाई एसग्रीमा के प्रशंसकों ने स्टेडियम में जबरन घुसने की कोशिश की थी जबकि स्टेडियम पहले से ही खचाखच भरा हुआ था। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को रबर की गोलियों और आंसू गैस के गोले दागने पड़े।

Created On :   7 Oct 2022 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story