16 अप्रैल से मलप्पुरम में शुरु होगी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप

Santosh Trophy: National Football Championship will start in Malappuram from April 16
16 अप्रैल से मलप्पुरम में शुरु होगी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप
संतोष ट्रॉफी 16 अप्रैल से मलप्पुरम में शुरु होगी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने गुरुवार को घोषणा की है कि संतोष ट्रॉफी के लिए 75वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 16 अप्रैल से केरल के मलप्पुरम में किया जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच मलप्पुरम के दो स्थानों मंजेरी पय्यनाड स्टेडियम और कोट्टप्पाडी स्टेडियम में होने हैं।

संतोष ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी, जिसमें पुराने पश्चिम बंगाल और पंजाब के मैच से शुरू करने के लिए तैयार हैं। 10 टीमों को पांच-पांच के दो टीमों में विभाजित किया गया है, प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमों को सेमीफाइनल में जाना है, जो 28 और 29 अप्रैल को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 2 मई को मंजेरी पय्यानाड में होना है।

एआईएफएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा, संतोष ट्रॉफी के लिए हीरो 75वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप केरल के मलप्पुरम में आयोजित की जा रही है, जिसमें केरल सरकार से सहायता मिल रही है।

टीमें इस प्रकार हैं :

ग्रुप ए : मेघालय, पंजाब, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और केरल।

ग्रुप बी : गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा, सर्विसेज और मणिपुर।

आईएएनएस

Created On :   31 March 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story