बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में वापसी करने के लिए बेताब भारतीय अंडर-17 टीम
- बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में वापसी करने के लिए बेताब भारतीय अंडर-17 टीम
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। भारत की अंडर 17 राष्ट्रीय फुटबाल टीम नेपाल से मिली पिछली पराजय की निराशा को पीछे छोड़कर सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगी। मैच की शुरूआत दोपहर में 3.30 बजे कोलम्बो में रेसकोर्स इंटरनेशनल स्टेडियम में होगी और मैच का इलेवन स्पोर्ट्स प्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
भारतीय टीम के प्रमुख कोच बिबियनो फर्नांडिस ने कहा, हम पिछले मैच की निराशा को पीछे छोड़ चुके हैं हमारा ध्यान अब सेमीफाइनल पर लग चुका है। मैं इस बात को लड़कों में देख सकता हूं कि वे इस बात को साबित करने के लिए बेताब हैं कि नेपाल के खिलाफ हार एक अस्थाई झटका थी।
बांग्लादेश ने इस बीच ग्रुप ए में श्रीलंका और मालदीव के खिलाफ लगातार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बिबियनो का कहना है कि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला मुश्किल होगा। हम उन्हें हल्के में नहीं ले रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि लड़के मुकाबले में आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करेंगे।
बिबियनो ने कहा, हर टीम यहां जीतने आयी है। बांग्लादेश भी कोई अलग नहीं हैं। उनके पास अपने दोनों मैच जीतने की लय है और अपने आक्रामक खेल से वे इस टूर्नामेंट में बेहतर टीम नजर आ रहे हैं। हम उन्हें हल्के में नहीं लेंगे और मुझे विश्वास है कि हम एक टीम के रूप में वापसी करेंगे और जीतेंगे।
कोच ने साथ ही कहा, हममें से हर कोई देश का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व महसूस करता है। नेपाल के खिलाफ मिली हार ने हम सभी को इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   11 Sept 2022 11:30 AM GMT