सैफ महिला चैंपियनशिप के लिए तैयारी कैंप लगाएगी भारतीय टीम

Indian team to organize preparation camp for SAIF Womens Championship
सैफ महिला चैंपियनशिप के लिए तैयारी कैंप लगाएगी भारतीय टीम
महिला फुटबॉल सैफ महिला चैंपियनशिप के लिए तैयारी कैंप लगाएगी भारतीय टीम
हाईलाइट
  • सैफ महिला चैंपियनशिप के लिए तैयारी कैंप लगाएगी भारतीय टीम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैफ चैंपियनशिप 2022 के लिए भारतीय सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का 29 अगस्त से 2 सितंबर तक पुणे में एक तैयारी कैंप का आयोजन होगा। चैंपियनशिप 6 से 19 सितंबर तक नेपाल में होने वाली है और ब्लू टाइग्रेसेस 3 सितंबर को मेजबान देश के लिए रवाना होगी।

भारतीय महिला गत चैंपियन को ग्रुप ए में मालदीव, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ रखा गया है और 7 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी। ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

तैयारी शिविर के लिए 26 संभावितों की सूची:

गोलकीपर: अदिति चौहान, मैबम लिनथोइंगंबी देवी, श्रेया हुड्डा और सौम्या नारायणसामी।

डिफेंडर्स : स्वीटी देवी, रितु रानी, आशालता देवी, रंजना चानू, मनीसा पन्ना, आरिफा सैयद, मिशेल कास्टान्हा, जूली किशन और संतोष।

मिडफील्डर: अंजू तमांग, कार्तिका अंगमुथु, प्रियंगका देवी, मार्टिना थोकचोम, संध्या रंगनाथन, काविया पक्कीरिसामी, काश्मीना और रतनबाला देवी।

फॉरवर्ड : दुलार मरांडी, अपर्णा नारजारी, सौम्या गुगुलोथ, रेणु और किरण पिस्दा।

मुख्य कोच: सुरेन छेत्री

भारत का शेड्यूल:

7 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान

10 सितंबर: मालदीव बनाम भारत

13 सितंबर: भारत बनाम बांग्लादेश

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   28 Aug 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story