भारत ने सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप के लिए टीम का किया ऐलान

India announces team for SAIF U-17 Championship
भारत ने सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप के लिए टीम का किया ऐलान
ऐलान भारत ने सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप के लिए टीम का किया ऐलान
हाईलाइट
  • भारत ने सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप के लिए टीम का किया ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्य कोच बिबियानो फर्नाडीस ने गुरुवार को कोलंबो में 5 सितंबर से शुरू हो रही सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया। भारत ने टूर्नामेंट के पहले दिन भूटान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत की। इस प्रतियोगिता का फाइनल 16 सितंबर को होना है।

कोच बिबियानो ने कहा, खिलाड़ियों ने महीनों तक कड़ी मेहनत की है। वे उत्साहित हैं। वे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि इस टीम में आगे निकलने की क्षमता है। हमारा अल्पकालिक लक्ष्य सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप जीतना और ग्रुप लीडर के रूप में एएफसी अंडर-17 चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करना है।

टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर: साहिल, जुल्फिकार गाजी और तजामुल इस्लाम।

डिफेंडर: रिकी मीतेई, मुकुल पंवार, मनजोत सिंह धामी, बलकरण सिंह, सूरज कुमार सिंह और चंदन यादव।

मिडफील्डर: गुरनाज सिंह ग्रेवाल, कोरौ सिंह, लालपेखलुआ, वनलालपेका गुइटे, बॉबी सिंह, मालेमंगम्बा सिंह थोकचोम, हुजफा अहमम डार, नगारिन शाजा, डैनी मेइतेई, ललमिंगचुआंगा फनाई, फैजान वाहिद और ओबेद मांगमिन्हो हाओकिप।

फॉरवर्ड : थांगलसुन गंगटे और अमन।

भारत के मैचों का शेड्यूल:

5 सितंबर: भूटान बनाम भारत

9 सितंबर: भारत बनाम नेपाल

12 सितंबर: सेमीफाइनल

14 सितंबर: फाइनल मैच।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   1 Sept 2022 3:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story