आइंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट ने बार्सिलोना को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

Europa League: Eintracht Frankfurt beat Barcelona 3-2 to enter semi-finals
आइंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट ने बार्सिलोना को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
यूरोपा लीग आइंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट ने बार्सिलोना को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
हाईलाइट
  • बार्सिलोना को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था

डिजिटल डेस्क, मैड्रिड। जर्मनी के आइंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट क्लब ने कैंप नोउ में खेले गए मैच में बार्सिलोना को 3-2 से हराकर 4-3 के कुल योग से यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बार्सिलोना का लियोनेल मेस्सी के बिना यूरोपीय चैंपियनशिप में पहला सत्र बद से बदतर हो गया, क्योंकि चैंपियन्स लीग से बाहर होने के बाद स्पेन का यह शीर्ष फुटबॉल क्लब दूसरी श्रेणी के यूरोपा लीग में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया।

बार्सिलोना को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन इस हार के कारण उसका दूसरे स्तर के क्लब टूर्नामेंट को जीतने का सपना टूट गया। फ्रैंकफर्ट सेमीफाइनल में वेस्ट हैम से भिड़ेगा। प्रीमियर लीग के इस क्लब ने लियोन को कुल 4-1 के स्कोर से पराजित करते हुए 1976 के बाद पहली बार किसी यूरोपीय प्रतियोगिता के अंतिम चार में जगह बनाने में सफल हुए।

इससे पहले क्रिस्टोफर एनकुंकु के दो गोल की मदद से लिपजिग ने अटलांटा को 2-0 से हराकर पहली बार यूरोपीय प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला रेंजर्स से होगा। रेंजर्स ने एक अन्य मैच में ब्रागा को 3-2 से हराया।

आईएएनएस

Created On :   15 April 2022 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story