जीत के बाद बेकाबू हुए इंग्लैंड फुटबॉल टीम के खिलाड़ी, फैन्स के बीच पहुंच कर कोई लेडी पार्टनर से लिपटा, किसी ने सरेआम किया लिपलॉक, वायरल हुईं तस्वीरें

England reached Super-16 round of FIFA World Cup, kissing their partners in the stands in celebration of victory against Wales
जीत के बाद बेकाबू हुए इंग्लैंड फुटबॉल टीम के खिलाड़ी, फैन्स के बीच पहुंच कर कोई लेडी पार्टनर से लिपटा, किसी ने सरेआम किया लिपलॉक, वायरल हुईं तस्वीरें
फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीत के बाद बेकाबू हुए इंग्लैंड फुटबॉल टीम के खिलाड़ी, फैन्स के बीच पहुंच कर कोई लेडी पार्टनर से लिपटा, किसी ने सरेआम किया लिपलॉक, वायरल हुईं तस्वीरें
हाईलाइट
  • इंग्लैंड ने तीन मैचों में 7 अंकों के साथ ग्रुप B में टॉप किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कतर की मेजाबनी में 32 टीमों के साथ शुरु हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 का सुपर-32 राउंड अब खत्म होने की कगार पर है और राउंड-16 की सभी टीमों की तस्वीरें भी साफ होने लगी हैं। इसी क्रम में मंगलवार देर रात इंग्लैंड टीम ने वेल्स को 3-0 से शिकस्त देकर राउंड-16 के लिए प्रवेश किया। 

वेल्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार जीत के बाद इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने स्टैंड्स में जाकर अपनी पार्टनर्स के साथ इस जीत को सेलिब्रेट किया। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी जैक ग्रेएइश ने अपनी गर्लफ्रेंड साशा एटवुड और बुकायो साका ने अपनी गर्लफ्रेंड तोलामी को गले लगाकर इस जीत का जश्न मनाया। 

इंग्लैंड टीम के गोलकीपर एरोन रैम्सडेल ने तो स्टैंड्स में जाकर अपनी पार्टनर जॉर्जिना इर्विन को किस कर इस जीत को सेलिब्रेट किया। इसके अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी भी अपने पार्टनर्स के साथ मस्ती करते नजर आए। 

बात करें वेल्स के खिलाफ मुकाबले की तो इंग्लैंड की टीम ने मार्कस रशफोर्ड के दो और फिल फोडेन के एक गोल की मदद से 3-0 की एक शानदार जीत दर्ज की। रशपोर्ड ने 50वें और 68वें मिनट में गोल किया। जबकि फोडेन ने 51वें मिनट में गोल दागा था। 

F365 narrative 'ruining' the World Cup where Bellingham can't be trusted  for England

इंग्लैंड टीम ने इस वर्ल्ड कप में खेले 3 मैचों में से 2 मैचों में जीत हासिल की। जबकि अमेरिका के खिलाफ हुआ मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। टीम ने तीन मैचों में 7 अंकों के साथ ग्रुप B में टॉप किया। राउंड-16 में रविवार को इंग्लैंड के सामने सेनेगल की चुनौती होगी।  

Wales v England clash splits border village down the middle | Reuters

Created On :   30 Nov 2022 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story