फैक्ट चेक: जाकिर नाइक की एआई जनरेटेड तस्वीर हो रही है वायरल, सांता क्लॉज की पोशाक में आ रहे हैं नजर

जाकिर नाइक की एआई जनरेटेड तस्वीर हो रही है वायरल, सांता क्लॉज की पोशाक में आ रहे हैं नजर
  • जाकिर नाइक की फोटो वायरल
  • सांता की पोशाक पहने आ रहे हैं नजर
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में इस्लामिक धर्मोपदेशक डॉ. जाकिर नाइक को देखा जा सकता है। उन्होंने सांता क्लॉज के कपड़े पहने हुए हैं। अब लोग इस फोटो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि जाकिर नाइक ने इस क्रिसमस पर सांतां की पोशाक पहनकर त्योहार मनाया था। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। जाकिर नाइक की वायरल तस्वीर असली नहीं बल्कि एआई की मदद से जनरेट की गई है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Mughal Zada' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल पोस्ट 31 दिसंबर को शेयर कर लिखा- जो लोग हमारे पैगंबर के आने की खुशी मनाने वालों को बहुदेववादी कहते हैं, वे खुद क्रिसमस मना रहे हैं। जिस पैगंबर का कलमा उन्होंने पढ़ा है, उनकी आने पर उन्हें तनाव महसूस होता है। उस समय ऐसे फतवे याद आते हैं, यहां जाकिर नालायक के फॉलोवर कहां चले इस तस्वीर पर क्या कहेंगे।”

यह भी पढ़े -क्या फ्री स्कूटी योजना के तहत मोदी सरकार देश के सभी महिलाओं और पुरुषों को फ्री स्कूटी देगी? जानें VIRAL दावे का सच

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने कीवर्ड्स गूगल पर सर्च किए। ऐसा करने पर हमें इससे संबंधित कोई भी खबर नहीं मिली। इसके बाद हमने एआई टूल की मदद से सच्चाई पता लगाने की कोशिश की। हमने सबसे पहले हाइव मॉडरेशन टूल का इस्तेमाल किया। यहां फोटो अपलोड करने के बाद मिली जानकारी के मुताबिक, जाकिर नाइक की वायरल फोटो एआई जनरेटेड है।

एआई टूल ‘साइट इंजन‘ के मुताबिक, वायरल पोस्ट 85% एआई क्रिएटेड बताई गई है।

यह भी पढ़े -शशि थरूर के पैर में लगी चोट की ये फोटो हालिया नहीं बल्कि साल 2022 की है, रिवर्स सर्च में आई सच्चाई सामने

Created On :   6 Jan 2025 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story