- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- सीरिया की सैयदनाया जेल में बंद कैदी...
फैक्ट चेक: सीरिया की सैयदनाया जेल में बंद कैदी की वीडियो वायरल, क्लिप असली नहीं एआई की मदद से बनाई गई है
- जेल में बंद कैदी की वीडियो वायरल
- लोग समझ रहे क्लिप को असली
- रिवर्स सर्च में आई सच्चाई सामने
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में एक शख्स को सुरंग के अंदर देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि शख्स सैयदनाया जेल का कैदी है जिस बीते 13 सालों से बंद कर के रखा हुआ है। आपको बता दें कि, यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से जनरेट की गई है जिसे लोग असली समझ कर शेयर कर रहे हैं।
क्या हो रहा है वायरल?
फेसबुक पर एक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर कर लिखा, "सीरियाई पत्रकार के अनुसार, कह रहा है (सैयदनाया जेल) भूमिगत कैदियों ने कुछ बीस साल, कुछ 15,10,5 साल से सूरज की रोशनी भी नहीं देखी है, और उनमें से एक ये है जिसको 13 वर्षों पहली बार रौशनी देखने को मिली है।"
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने क्लिप को ध्यान से देखा। शख्स के दातों और हाथ की बनावट साफ नजर नहीं आ रही है। इससे शक होता है कि क्या यह वीडियो असली है? इसके बाद हमने एआई टूल की मदद से सच्चाई पता लगाने की कोशिश की। वीडियो के स्क्रीनशॉट लिए फिर उसे एआई टूल हाइव मॉडरेशन पर अपलोड किया। इस टूल के अनुसार, तस्वीर 82 फीसदी एआई की मदद से क्रिएट की गई है।
AI कॉन्सेप्ट टेस्टिंग टूल ‘एआई इमेज डिटेक्टर डॉट ओआरजी’ के मुताबिक, तस्वीर को 79.55 परसेंट एआई जनरेटेड बताया गया।
Created On :   23 Dec 2024 6:32 PM IST