फैक्ट चेक: शशि थरूर के पैर में लगी चोट की ये फोटो हालिया नहीं बल्कि साल 2022 की है, रिवर्स सर्च में आई सच्चाई सामने

शशि थरूर के पैर में लगी चोट की ये फोटो हालिया नहीं बल्कि साल 2022 की है, रिवर्स सर्च में आई सच्चाई सामने
  • शशि थरूर की फोटो वायरल
  • हाल में चोट लगने का दावा
  • साल 2022 में लगी थी पैर में चोट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता शशि थरूर की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि उनका एक पैर टूटा हुआ है। अब लोग इस पोस्ट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह घटना हाल-फिलहाल की है। आपको बता दें कि, यह शशि थरूर की यह फोटो हालिया नहीं बल्कि सालों पुरानी है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Anshul Bairagi Mp' नामक फेसबुक यूजर ने शशि थरूर की वायरल फोटो अपने अकाउंट पर 11 दिसंबर को शेयर कर लिखा, “हम लोग Pushpa2 में उलझे रहे है। उधर “लव-गुरू” का पैर टूट गया गुरु जी घायल है। देखभाल करने वाले स्टॉफ का भगवान ख्याल रखे।”

यह भी पढ़े -क्या आपको भी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहर ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के ज्वाइनिंग लेटर प्राप्त हो रहे हैं? रजिस्ट्रेशन करने से पहले जानें सच

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर शशि थरूर की कोई भी हालिया फोटो नहीं मिली जिसमें उनके पैर में चोट आई हो। इसके बाद हमने वायरल फोटो का स्क्रीनशॉट गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। हमें थरूर का 'एक्स' अकाउंट मिला जहां उन्होंने वायरल हो रही फोटो शेयर की हुई थी। 16 दिसंबर 2022 को पोस्ट शेयर कर उन्होंने लिखा कि, "थोड़ी असुविधा- कल संसद में एक कदम चूकने के कारण मेरे बाएं पैर में बहुत मोच आ गई। कुछ घंटों तक इसे अनदेखा करने के बाद दर्द इतना बढ़ गया कि मुझे अस्पताल जाना पड़ा। अब मैं प्लास्टर के साथ स्थिर हूं, आज संसद नहीं जा पाऊंगा और सप्ताहांत की निर्वाचन क्षेत्र की योजनाएं रद्द कर दी हैं।"

यह भी पढ़े -क्या केंद्र सरकार 'फ्री मोबाइल योजना' के तहत देश के असमर्थ लोगों को मुफ्त मोबाइल फोन वितरित करेगी? जानें वायरल दावे का सच

Created On :   15 Dec 2024 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story