- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- महाकुंभ से जोड़ कर वायरल हो रही...
फैक्ट चेक: महाकुंभ से जोड़ कर वायरल हो रही शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती की तस्वीर, रिवर्स सर्च में सामने आया सच
![महाकुंभ से जोड़ कर वायरल हो रही शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती की तस्वीर, रिवर्स सर्च में सामने आया सच महाकुंभ से जोड़ कर वायरल हो रही शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती की तस्वीर, रिवर्स सर्च में सामने आया सच](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/08/1401484--.webp)
- शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती की फोटो वायरल
- रेलिंग पर बैठे आ रहे हैं नजर
- सालों पुरानी फोटो वायरल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला जारी है। जब से महाकुंभ की शुरुआत हुई है तब से लेकर सोशल मीडिया पर कई फेक पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इसी कड़ी में जगन्नाथपुरी गोवर्धनमठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की भी एक तस्वीर सोशोल मीडिया पर तूल पकड़ रही है। जिसमें उन्हें सेलवे स्टेशन पर रेलिंग पर बैठे देखा जा सकता है। यूजर्स तस्वीर को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि, यह तस्वीर सालों पुरानी है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Kajal Anshu Shukla' नामक फेसबुक यूजर ने अपने अकाउंट पर वायरल पोस्ट शेयर कर लिखा कि प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते पुरी शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी। संतों का जीवन ये होता है। अमेरिकन स्पेस एजेंसी तक इनसे सलाह लेती हैं। वेदिक गणित का इनसे बेहतर ज्ञाता फिलहाल कोई नज़र नहीं आता। सादा जीवन जीते हैं, धर्म और समाज के लिए काम करते हैं। नमन।
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीन शॉट गूगल लेंस की मदद से सर्च किए। ऐसा करने पर हमें 'पंडित विशाल श्रोत्रिय' नामक एक्स हैंडल मिला। जहां 21 अप्रैल 2021 को ही वायरल पोस्ट अपलोड की जा चुकी थी। इससे यह तो साफ होता है कि तस्वीर हालिया नहीं बल्कि सालों पुरानी है।
Created On :   8 Feb 2025 2:20 PM IST