- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- एक्टर सैफ अली खान की मौत की खबर...
फैक्ट चेक: एक्टर सैफ अली खान की मौत की खबर पूरी तरह है फर्जी, लीलावती अस्पताल में एक्टर का इलाज जारी
- सैफ अली खान की मौत का दावा
- एक्टर पूरी तरह हैं सुरक्षित
- रात 2 बजे हुआ था जानलेवा हमला
fडिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली काफी ज्यादा चर्चा में हैं। दरअसल, एक्टर के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। एक शख्स ने उनपर चाकू से छह बार हमला किया। अब इसी मामले को लेकर यूजर्ज कई तरह के दावे कर रहे हैं। कुछ लोग सैफ अली खान को मृत बता रहे हैं। तो कुछ लोग ऐसी तस्वीर शेयर कर रहे हैं जिसमें एक्टर काफी जख्मी दिख रहे हैं। आपको बता दें कि, यह दोनों ही दावे पूरी तरह गलत हैं। ना ही एक्टर की मौत हुई है और ना ही वायरल फोटो उन्हें आई चोट की है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Carry Minati' नामर फेसबुक यूजर ने सैफ अली की फोटो शेयर कर लिखा- भगवान मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करें…विनम्र श्रद्धांजलि
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
आपको बता दें कि, यह दोनों ही दावे पूरी तरह गलत हैं। सैफ अली खान का इलाज फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में जारी है। एएनआई की वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान अब ठीक हैं। रिपोर्ट में लिखा है कि- बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर गुरुवार की सुबह मुंबई में उनके घर पर एक घुसपैठिये ने कथित तौर पर हमला किया, जिसके बाद उनका लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। 'हम तुम' स्टार की सर्जरी हुई और अब उनकी हालत "पूरी तरह से स्थिर" है। इससे यह साफ होता है कि, सैफ अली खान के मौत का दावा पूरी तरफ फर्जी है। एक्टर फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
Created On :   17 Jan 2025 5:34 PM IST