फैक्ट चेक: फुटबॉलर रोनाल्डो और जॉर्जिना की एआई तस्वीरें वायरल, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

फुटबॉलर रोनाल्डो और जॉर्जिना की एआई तस्वीरें वायरल, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
  • रोनाल्डो की तस्वीर वायरल
  • असल में फोटोज एआई की मदद से की गईं क्रिएट
  • रिवर्स सर्च में पता चला सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तीन तस्वीरों वाले कोलाज में रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंस जार्जिना रोड्रिगेज को काले कपड़ में देखा जा सकता है। रोनाल्डो ने काले रंग का कुर्ता, पैंट और टोपी पहनी है। लोग इस पोस्ट को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि दोनों इराक के शहर कर्बला पहुंचे। आपको बता दें कि, यह दावे पूरी तरह झूठे हैं। असल में वायरल तस्वीरें एआई की मदद से बनाई गई हैं।

क्या हो रहा है वायरल?

'Zakir Iqtadar Arif Dhundo' नामक फेसबुक यूजर ने 9 जनवरी को वायरल पोस्ट शेयर कर लिखा- रोनाल्डो और उनकी बीवी जियारत पर।

यह भी पढ़े -देहरादून में गाड़ियों के सीट कवर काटने वाले शख्स का वीडियो सांप्रदायिक दावे से किया जा रहा शेयर, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले पोस्ट को ध्यान से देखा। तस्वीरें देखने से ही असली नहीं दिख रही हैं। इसके बाद हमने एआई टूल की मदद ली। पहली तस्वीर की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने एआई टूल हाइव मॉडरेशन की मदद ली। इस टूल के मुताबिक, तस्वीर 97.1% एआई के जरिए बनाई गए है।

एआई इमेज डिटेक्टर टूल के मुताबिक, दूसरी तस्वीर 86.35 परसेंट फेक है।

decopy.ai टूल के मुताबिक, तीसरी तस्वीर 97.23 परसेंट एआई की मदद से बनाई गई है। इससे यह साफ होता है कि वायरल हो रहा पोस्ट असली नहीं बल्कि एआई की मदद से बनाया हुआ है।

यह भी पढ़े -उत्तर प्रदेश के नाम पर दुबई के हाईवे की तस्वीर की जा रही शेयर, वायरल पोस्ट फर्जी, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

Created On :   18 Jan 2025 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story