फैक्ट चेक: महाशिवरात्रि के दिन राहुल गांधी नहीं पहुंचे महाकाल मंदिर, वायरल हो रहा वीडियो एक साल पुराना

महाशिवरात्रि के दिन राहुल गांधी नहीं पहुंचे महाकाल मंदिर, वायरल हो रहा वीडियो एक साल पुराना
  • महाशिवरात्रि के दिन राहुल गांधी नहीं पहुंचे महाकाल मंदिर
  • वायरल हो रहा वीडियो एक साल पुराना
  • पिछले साल राहुल गांधी ने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाशिवरात्रि के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने शिवरात्रि के मौके पर उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए।

क्या हो रहा है वायरल?

सोशल मीडिया हैंडल पर @Samkhasa यानी संदीप खासा नाम के शख्स ने एक्स पर 26 फरवरी 2025 को एक वीडियो शेयर किया। जिसके चलते भी भ्रम की स्थिति पैदा हुई है। इस दिन देश भर में महाशिवरात्रि पर्व था। वायरल वीडियो में राहुल गांधी महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए संदीप खासा ने लिखा, ''राहुल गांधी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की। महादेव का भगत देश का अगला प्रधानमंत्री राहुल गांधी।'' 26 फरवरी को डाले गए इस वीडियो को अब तक 7 हजार लाईक्स मिल चुके हैं और कई अलग-अलग सोशल मीडिया साईट्स पर शेयर किया जा चुका हैं।

पड़ताल

वायरल वीडियो में न्यूज एजेंसी एएनआई का लोगो देखा जा सकता है। एएनआई के ऑफिशियल एक्स हैंडल के वीडियोज में जब हमें ऑरिजिनल वीडियो मिला तो हमें पता चला कि इस वीडियो को अपलोड करने की डेट 5 मार्च 2024 थी। वायरल हो रहा वीडियो 5 मार्च 2024 का है, जब लोकसभा चुनाव के पहले 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' करते हुए राहुल गांधी उज्जैन पहुंचे थे। इसी दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मौजूद थे। इस दौरान राहुल गांधी ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। इसी पुराने वीडियो को इस साल का बताकर शेयर किया जा रहा है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स हैंडल पर 5 मार्च 2024 को डाला गया राहुल गांधी के महाकालेश्वर यात्रा का अन्य वीडियो भी हमें मिला, जिसमें उनके साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी देखा जा सकता हैं।

कई अन्य रिपोर्ट्स में भी राहुल गांधी की इस यात्रा का जिक्र हैं। एनडीटीवी की 5 मार्च 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, ''कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' मंगलवार को उज्जेन पहुंची। जहां उन्होंने महाकाल मंदिर में पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की।''

Created On :   28 Feb 2025 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story