फैक्ट चेक: फ्लाइट में कश्मीरी पंडितों के राहुल गांधी को घेरकर सवाल करने का दावा, जानें 5 साल पुरानी वीडियो का सच

फ्लाइट में कश्मीरी पंडितों के राहुल गांधी को घेरकर सवाल करने का दावा, जानें 5 साल पुरानी वीडियो का सच
  • फ्लाइट में महिला सुना रही थी अपनी मुश्किलें
  • सालों पुरानी क्लिप गलत दावे के साथ वायरल
  • रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में एक महिला को देखा जा सकता है जो राहुल गांधी से कुछ कहती हुई नजर आ रही है। लोग इस वीडियो को अपने-अपने अकाउंट पर शेयर कर कई तरह के दावे कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कश्मीरी पंडितों ने फ्लाइट में राहुल गांधी को घेरा। उन्होंने गांधी से पूंछा कि वह नरेंद्र मोदी का विरोध कश्मीर के मामले पर क्यों कर रहे हैं।

यह भी पढ़े -ट्रेन की खिड़कियों के कांच तोड़ने का सालों पुराना वीडियो सांप्रदायिक दावों के साथ वायरल, रिवर्स सर्च में आई असल बात सामने

क्या हो रहा है वायरल?

'Ashwini Upadhyay' नामक एक्स यूजर ने वायरल वीडियो अपने हैंडल पर शेयर कर लिखा- छोटे-छोटे बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं। अगर एक-दूसरे को ढूंढने जाते हैं तो पकड़ लेते हैं। मेरा भाई हार्ट पेशेंट है, वो अपने बच्चों को ढूंढने गया, उसको दस दिन घर वालों को नहीं दिखाया की वो कहां है, क्या है। हम हर तरीके से परेशान हैं।

'Himanshu King' नामक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- विदेश में रह रहे कश्मीरी पंडितों ने हवाई जहाज में यात्रा के दौरान Rahul Gandhi को घेर कर सवाल पूछे कि वो कश्मीर के मामलों पर मोदी का विरोध क्यों करते हैं? इसका कोई जवाब राहुल गांधी नहीं दे पाया, राष्ट्रीय मीडिया शायद ही ये न्यूज़ दिखा पाए।

यह भी पढ़े -उत्तर प्रदेश में पटरी के बीच खंबा रख ट्रेन पलटाने की साजिश का दावा, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने रिवर्स सर्च किया। इससे हमें इंडिया टुडे की वेबसाइट मिली जहां वायरल क्लिप से जुड़ी हुई जानकारी पब्लिश की गई थी। यहां यह जानकारी 25 अगस्त 2019 को छपी थी। इससे यह तो यहीं साफ हो जाता है कि यह क्लिप हालिया नहीं बल्कि सालों पुरानी है। इस रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट में एक कश्मीरी महिला ने राहुल गांधी को फ्लेन के अंदर अपनी परेशानी बताई थी जब राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर ने वापस लौट रहे थे। राहुल गांधी के गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और केसी वेणुगोपाल भी उपस्थित थे। रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गांधी के नेतृत्व में 12 विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर गया था ताकि वह जमीनी हालात का मुआयना कर सकें। हालांकि, उन्हें एयरपोर्ट से दिल्ली लौटा दिया गया था।

भारतीय जनता पार्टी की नेता राधिका खेड़ा ने वायरल वीडियो को अपने एक्स पर 24 अगस्त 2019 को शेयर की थी। उन्होंने लिखा- कश्मीर का दर्द सुनिए। मालूम हो कि उस वक्त राधिका खेड़ा कांग्रेस में थीं।

'Arun Kumar Singh' नामक एक्स यूजर ने वायरल क्लिप अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया। यह क्लिप यहां 24 अगस्त 2019 को डाली गई थी। इस पोस्ट के मुताबिक, एक महिला ने राहुल गांधी को अपनी तकलीफों के बारे में बताया।

यह भी पढ़े -कांग्रेस नेता सगीर सईद खान के पुराने भड़काऊ बयान को किया जा रहा वायरल, जानें पूरी सच्चाई

Created On :   28 Sept 2024 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story