फैक्ट चेक: प्रयागराज महाकुंभ के नाम से हाथी का वायरल हो रहा ये वीडियो, भारत का नहीं बल्कि थाईलैंड का है

प्रयागराज महाकुंभ के नाम से हाथी का वायरल हो रहा ये वीडियो, भारत का नहीं बल्कि थाईलैंड का है
  • थाईलैंड का वीडियो वायरल
  • प्रयागराज महाकुंभ में तीन मुंह वाला हाथी दिखने का दावा
  • रिवर्स सर्च में सामने आया सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन मुंह वाले हाथी को देखा जा सकता है जिसके ऊपर एक शख्स बैठा हुआ है। लोग इस क्लिप को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह प्रयागराज के महाकुंभ में दिखे हाथी की वीडियो है। आपको बता दें कि, इस वीडियो का यूपी से ही नहीं बल्कि भारत से ही कोई लेना देना नहीं है। यह क्लिप थाईलैंड का है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Adv Rajveer Yaduvanshi' नामक फेसबुक यूजर ने 30 दिसंबर को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, ''महाकुंभ प्रयागराज में दर्शन हवा तीन सिर वाले अद्भुत गजानंद का #trendingreels #viralreels #reelschallenge #reelsvideoシ #reelsviralシ #trendingreelsvideo''

यह भी पढ़े -फर्रुखाबाद में कथा के वक्त पंडाल में हमले की ये खबर हालिया नहीं बल्कि सालों पुरानी है, रिवर्स सर्च में सामने आया सच

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट्स निकाले और उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें 'Thai Culture to the World' नामक फेसबुक पेज मिला। यहां पर वायरल वीडियो 5 जून 2024 को शेयर की गई थी। पोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो 2024 की थाईलैंड की है। जब अयुत्या खोन महोत्सव मनाया जा रहा था। वीडियो के साथ लिखा है- 'इंद्र देवता के वेश में इरावन हाथी पर सवार इंथोराचित' रामकियन महाकाव्य (रामायण का थाई संस्करण) के अनुसार, इंथोराचित (इंद्रजीत) एक यक्ष राक्षस है और थोसाकंठ (रावण) और नांग मोन्थो (मंदोदरी) का पुत्र है। इंथोराचित में इंद्र देवता का वेश धारण करने की क्षमता है और वह फ्रा राम (राम) और फ्रा लक (लक्ष्मण) से लड़ने में थोसाकंठ की मदद करता है।

यह भी पढ़े -क्या नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अब दसवीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं होगा, जानें वायरल दावे का सच

Created On :   8 Jan 2025 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story