- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- पीएम मोदी की आवाज में गाना 'किसी की...
फैक्ट चेक: पीएम मोदी की आवाज में गाना 'किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार' वायरल, असली समझ कर लोग तेजी से कर रहे शेयर
- पीएम मोदी के नाम से पोस्ट वायरल
- पीएम ने गाया 'किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार' गाना- दावा
- रिवर्स सर्च में पता चला सच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े कई पोस्ट वायरल होते ही रहते हैं। वहीं, आज कल पीएम से संबंधित एक पोस्ट तूल पकड़ रहा है। इसमें पीएम मोदी की तस्वीर के साथ सिंगर मुकेश का फेमस गीत 'किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार' सुना जा सकता है। लेकिन यह गीत पीएम मोदी की आवाज में गाया गया है। लोग इस पोस्ट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि, यह गाना पीएम ने ही गाया है। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। एआई की मदद से ऑडियो तैयार किया है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Dablu Singh' नामक फेसबुक यूजर ने 6 जनवरी को वायरल पोस्ट शेयर कर लिखा- गायक मुकेश द्वारा गाये गीत को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपना स्वर दिया। जो सामान्यतः किसी के द्वारा सुनने पर अविश्वसनीय लगेगा किन्तु यह सत्य हैं। आप सुने।
यह भी पढ़े -क्या HMPV के मामलों के बाद मोदी सरकार लॉकडाउन लगाने जा रही है? जानें वायरल दावे की सच्चाई
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने हमने गूगल पर सर्च किया। लेकिन पीएम मोदी के द्वारा गाया हुआ कोई भी गाना नहीं मिला। इसके बाद हमने डिटेक्शन टूल ट्रू मीडिया की हेल्प ली। इसके मुताबिक, गीत एआई की मदद से जनरेट किए जाने की आशंका है।
इसके अलावा हमें 'Modi Music Productions' नामक यूट्यूब चैनल मिला। जहां पर एआई की मदद से पीएम मोदी की आवाज में यह गाना जनरेट किया हुआ मिला। यूट्यूब पर 25 दिसंबर 2023 को वीडियो अपलोड किया गया था।
Created On :   12 Jan 2025 4:30 PM IST