फैक्ट चेक: ओम बिरला की बेटी के मुस्लिम शख्स से शादी करने का दावा, वीडियो वायरल, रिवर्स सर्च में आई सच्चाई सामने

ओम बिरला की बेटी के मुस्लिम शख्स से शादी करने का दावा, वीडियो वायरल, रिवर्स सर्च में आई सच्चाई सामने
  • ओम बिरला की बेटी से जुड़ी वीडियो वायरल
  • मुस्लिम शख्स के साथ हुई ओम बिरला की बेटी की शादी- दावा
  • बीजेपी नेता हरी मांझी ने शेयर किया शादी का कार्ड

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी नेता और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो लोगों को कपल डांस करते हुए देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि इस वीडियो में जो शख्स दिख रहा है वह ओम बिरला का दामाद है और एक मुस्लिम है। आपको बता दें कि, यह वीडियो ओम बिरला की बेटी की शादी होने के बाद वायरल हो रहा है। 12 नवंबर को अनीश राजानी से बीजेपी नेता की बेटी की शादी हुई थी।

क्या हो रहा है वायरल?

'Indraj Bhamboo' नामक फेसबुक यूजर ने अपने अकाउंट पर 15 नवंबर को वायरल वीडियो शेयर कर लिखा- पैसे वाले, बड़े अधिकारी, बड़े राजनेताओं व बड़े लोगो के लिए शादी व बिजनेस करने के लिए जाति, धर्म व समाज कोई मायने नहीं रखता है । इसलिए धर्म, समाज व जाति के नाम पर नफरत करना छोड़कर अपनें बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए पैसा कमाओं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी बेटी अंजलि की शादी अनीस राजानी से करवा दी है, आखिर क्या वजह है ? जितने मुस्लिम विरोधी नेता है । अपने देश मे वे अपने दामाद अनीस और मुख्तार चुनते है। ऐसे स्वार्थी व नफरत फैलाने वाले किड़ो से बचें।

यह भी पढ़े -क्या 'बेरोजगारी भत्ता योजना 2024-25' के तहत सरकार 10वीं पास बेरोजगार युवाओं को हर महीने 3500 रुपये का भत्ता दे रही है? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने रिवर्स सर्च किया। हमें भारतीय जनता पार्टी नेता और बिहार के गया से सांसद रहे हरी मांझी का 'एक्स' अकाउंट मिला। उन्होंने अपने हैंडल पर एक शादी का कार्ड शेयर कर यह दावा किया है कि अनीश राजानी मुस्लिम नहीं है। साथ ही, वायरल हो रहे दावे को झूठा करार दिया है। उन्होंने लिखा, "कुछ जिहादी और भाजपा विरोधी लोग अफवाह फैला रहे हैं कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी की बेटी अंजलि की शादी मुस्लिम से हुई है। सच्चाई यह है कि अनीश राजानी सिंधी हिंदू हैं, कोटा के एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से हैं और उनके परिवार ने 12 से अधिक शिवालय बनवाए हैं। अफवाहों पर विश्वास न करें, सच जानें। शर्म करो जिहादियों।"

यह भी पढ़े -क्या पीएम बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6 हजार का भत्ता दे रही है? जानें वायरल मैसेज का सच

Created On :   18 Nov 2024 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story