- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- अधिकारी के रिश्वत लेने का ये वीडियो...
फैक्ट चेक: अधिकारी के रिश्वत लेने का ये वीडियो 1 साल पुराना है, यूजर्स हाल फिलहाल की घटना समझ कर तेजी से कर रहे शेयर

- राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर का वीडियो वायरल
- क्लिप में लोग दफ्तर में तलाशी लेते आ रहे हैं नजर
- रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोगों को एक दफ्तर में खुसकर तलाशी लेते हुए देखा जा सकता है। सर्च करते हुए नोटों का बंडल मिलता है। लोग इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यह क्लिप उत्तर प्रदेश के लखनऊ की है। जहां राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यूजर्स इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर हाल फिलहाल की घटना समझ कर शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि, यह घटना 1 साल पुरानी है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Sunil Chacha' नामक फेसबुक यूजर ने 20 फरवरी को वायरल वीडियो अपलोड कर लिखा कि लखनऊ से बड़ी खबर* राज्य कर के डिप्टी कमिश्नर दो लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस ने राज्य कर के डिप्टी कमिश्नर धनेंद्र पांडेय को किया गिरफ्तार, एक कंपनी को 20 लाख की जीएसटी रिफंड देने के बदले मांगे थे दो लाख रुपए, संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि ने की थी विजिलेंस हेल्पलाइन पर शिकायत।”
क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल लेंस की मदद से स्क्रीनशॉट को सर्च किया। ऐसा करने पर हमें Patrika News UP के यूट्यूब चैनल वायरल वीडियो मिला जिसे 27 मार्च 2024 को अपलोड किया जा चुका था। डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गई जानकारी के मुताबिक, 'राजधानी लखनऊ में राज्य कर के डिप्टी कमिश्नर को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने राज्य कर के डिप्टी कमिश्नर धनेंद्र पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने एक कंपनी को 20 लाख की जीएसटी रिफंड देने के बदले दो लाख रुपये मांगे थे। संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि ने विजिलेंस हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत की थी। टीम ने जाल बिछाकर डिप्टी कमिश्नर को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से रिश्वत लिए गए नगद रुपये भी बरामद हुए हैं। विजेलन्स मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।'
Created On :   26 Feb 2025 3:52 PM IST