फैक्ट चेक: फेमस यूट्यूबर नितीश राजपूत के वीडियो के जरिए फैलाया जा रहा झूठ, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

फेमस यूट्यूबर नितीश राजपूत के वीडियो के जरिए फैलाया जा रहा झूठ, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई
  • यूट्यूबर नितीश राजपूत का वीडियो वायरल
  • राजनीति पर बोलते हुए आ रहे हैं नजर
  • असल में कुछ और ही है वायरल दावे का सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्हे पॉलिटिक्स और क्राइम पर बोलते हुए देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं। यह दावा किया जा रहा है कि क्लिप में नजर आ रहे व्यक्ति 1977 बैच के और लखनऊ के पुलिस महानिदेश शैलजाकांत मिश्रा हैं। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह से झूठा है। पॉलिटिक्स और क्राइम पर बात करते व्यक्ति असल में एक यूट्यूबर हैं जो कि काफी फेमसे हैं। इस समय उनके 6.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।

क्यो हो रहा है वायरल?

'montideswal' नामक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि- यह लखनऊ पुलिस के आईपीएस अधिकारी शैलजाकांत मिश्रा हैं। उनके ज्ञान की गहराई को सलाम!

यह भी पढ़े -दिल्ली चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल-आतिशी मार्लेना की पुरानी क्लिप वायरल, वीडियो में महिला कालिख पोतते हुए आ रही नजर

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

जो व्यक्ति वीडियो में नजर आ रहे हैं उनका नाम नितीश राजपूत है। जो कि काफी फेमस यूट्यूबर हैं। वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने गूगल लेंस की मदद ली। ऐसा करने पर हमें 'Nitish Rajput' का यूट्यूब चैनल मिला जहां 26 जुलाई 2020 को वीडियो अपलोड की गई थी। डिस्क्रिप्शन में लिखा है- इस वीडियो में मैं बात कर रहा हूं कि अपराधी किस तरह से चुनावों में भाग लेते हैं। वे न केवल भाग लेते हैं बल्कि जीतते भी हैं और भारतीय राजनीति में अपनी जगह बनाते हैं। उन्हें क्या जीत दिलाता है? वे सिस्टम में कैसे अपना रास्ता बनाते हैं। लोग उन्हें वोट क्यों देते हैं? इससे यह साफ होता है कि वायरल वीडियो को शेयर कर के झूठ फैलाया जा रहा है।

Created On :   20 March 2025 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story