Fake News: सिर कटी महिला का शव झूठे दावे के साथ शेयर

Woman raped in saharanpur up photo viral on social media fact check
Fake News: सिर कटी महिला का शव झूठे दावे के साथ शेयर
Fake News: सिर कटी महिला का शव झूठे दावे के साथ शेयर

डिजिटल डेस्क। हैदराबाद और उन्नाव में गैंगरेप की घटनाओं के बाद सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो शेयर हो रहे हैं। ऐसी ही एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के जंगल में लकड़ी बीनने गई एक लड़की के साथ गैंगरेप हुआ और दरिंदो ने उसकी हत्या कर दी। 

क्या है सच?

भास्कर हिंदी ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर 2017 की है। पड़ताल में हमें वनइंडिया की एक न्यूज मिली। जिसके मुताबिक औरैया के भाऊपुर गांव में खेत से एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी। 

वहीं पंजाब केसरी ने भी इस खबर को प्रकाशित किया है।

सहारनपुर पुलिस ने भी ट्वीट कर इसका खंडन किया है।

यह साफ है कि सोशल मीडिया का दावा गलत है। वायरल तस्वीर सहारनपुर की नहीं बल्कि औरेया की है। 
 

Created On :   15 Dec 2019 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story