दिल्ली दंगों का वीडियो, त्रिपुरा हिंसा के नाम पर हो रहा है वायरल 

Video of Delhi riots going viral in the name of Tripura violence
दिल्ली दंगों का वीडियो, त्रिपुरा हिंसा के नाम पर हो रहा है वायरल 
फर्जी खबर दिल्ली दंगों का वीडियो, त्रिपुरा हिंसा के नाम पर हो रहा है वायरल 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कई यूजर एक वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि वीडियो त्रिपुरा में हो रहे हिंसा का है। बताया जा रहा है कि बीबीसी एकमात्र चैनल है जो त्रिपुरा में चल रहे हिंसा के बारे में लोगो को बता रहा है। वहां की पुलिस पर भी इस वीडियो को लेकर सवाल उठाएं जा रहे हैं। इस वीडियो बीबीसी का एक लोगो दिखाई दे रहा है, और कुछ लोग बता रहें हैं कि पुलिस भी हिंदुओं के साथ मिलकर मुसलमानों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दे रही है। फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “त्रिपुरा दंगे पर दलाल मीडिया ने कुछ नहीं बताया मगर बीबीसी न्यूज़ ने सारी पोल खोल कर रख दी #BBC news”।

कहां का है वीडियो?
वीडियो को ध्यान से देखने पर इसमें कई चीजें नजर आती हैं, जैसे कि खजूरी खास पुलिस लिखा दिखाई देता है। गूगल पर सर्च करने से पता चलता है कि यह पुलिस थाना दिल्ली में स्थित है। वीडियो में एक जगह पर एक वयक्ति खड़ा दिखाई देता है, जिसके पीछे लिखा ‘NO NRC-CAA’ और आगे कुछ गाड़ियां खड़ी हैं जिसके नंबर प्लेट पर लिखा हुआ नंबर दिल्ली का दिखाई देता है।  

आगे वीडियो के फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से कुछ मीडिया रिपोर्ट नजर आते हैं। हमें ‘बीबीसी न्यूज इंडिया’ की 3 मार्च 2020 को पोस्ट की गई एक वीडियो उनके फेसबुक पेज पर मिली। रिपोर्ट को लिखा गया है कि दिल्ली दंगो के समय पुलिस भी मुसलमानों के खिलाफ भीड़ का हिस्सा बन गई थी।

बता दें कि पिछले साल दिल्ली में काफी हिंसा देखने को मिली थी, 26 फरवरी, 2020 को ‘इंडिया टुडे’ ने भी दिल्ली में हुए हिंसा की खबर छापी थी। इन सब रिपोर्ट से यह बात साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो त्रिपुरा का नहीं बल्कि दिल्ली का एक साल पुराना वीडियो है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर गलत दावें के साथ शेयर किया जा रहा है। 
 

Created On :   3 Nov 2021 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story