यूपी में हुई घटना को राजस्थान का बताकर सोशल मीडिया पर किया गया शेयर 

The incident in UP was shared on social media by describing it as Rajasthan
यूपी में हुई घटना को राजस्थान का बताकर सोशल मीडिया पर किया गया शेयर 
फर्जी खबर यूपी में हुई घटना को राजस्थान का बताकर सोशल मीडिया पर किया गया शेयर 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो को भाजपा उत्तर प्रदेश द्वारा शेयर किया गया, इस वीडियो में कुछ लोग एक महिला की पिटाई कर रहें हैं। वायरल वीडियो को 18 नवंबर को ट्वीट कर शेयर किया गया था। वीडियो के साथ लोग दावा कर रहें हैं कि यह राजस्थान का दृश्य जहां कांग्रेस की सरकार काम कर रही है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, प्रियंका जी जनता जानना चाहती है कि, ‘कांग्रेस शासित राज्य की लड़की कब लड़ सकेगी? @RahulGandhi इस घटना पर कब तक चुप्पी साधेंगे??’ इसे बाद में डिलीट कर दिया गया था। वहीं ट्विटर हैन्डल ‘@MahanagarBjp’ द्वारा भी ऐसा ही ट्वीट किया गया।


क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

की-वर्ड्स की सहायता से सर्च करने पर एक पत्रकार का ट्वीट सामने आया। यह ट्वीट 18 नवंबर के दिन किया गया था जिसमें वीडियो को अमेठी का बताया गया था। इस पोस्ट पर जवाब देते हुए अमेठी पुलिस ने लिखा, “प्रकरण दिनांक 15.11.2021 का है, जिसमें थाना गौरीगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है”। इस वीडियो को कई मीडिया चैनल ने भी अमेठी का बताते हुए ट्वीट किया था।


बता दें कि वीडियो यूपी कांग्रेस ने भी अमेठी का बताते हुए 18 नवंबर को ट्वीट किया था, दोनों पार्टी एक दूसरे पर निशाना साध रही थी। जैसा कि रिपोर्टस से पता चलता है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के अमेठी की है जिसे राजस्थान की बताकर शेयर किया जा रहा है।

Created On :   23 Nov 2021 1:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story