Fake News: क्या रानू मंडल ने की अयोध्या में चर्च के लिए जमीन की मांग ?

Ranu mondal demand land for church in ayodhya fake news fact check
Fake News: क्या रानू मंडल ने की अयोध्या में चर्च के लिए जमीन की मांग ?
Fake News: क्या रानू मंडल ने की अयोध्या में चर्च के लिए जमीन की मांग ?

डिजिटल डेस्क। 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या पर फैसले के बाद सोशल मीडिया पर कई अफवाहें फैलाई जा रही है। ऐसी ही एक खबर रानू मंडल को लेकर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि रानू मंडल ने अयोध्या में चर्च के लिए जमीन मांगी है। फेसबुक और ट्विटर पर इसे काफी शेयर किया जा रहा है। यूजर्स लिख रहे हैं कि रानू मंडल ने अयोध्या में चर्च के लिए जगह मांगी, आपको नहीं लगता ये स्टेशन पर ही ठीक थी। ये तो सिर पर बैठ गई।

क्या है सच ?

भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि किया जा रहा दावा गलत है। पड़ताल में हमें Fauxy नाम की एक वेबसाइट मिली। वेबसाइट ने एक आर्टिकल प्रकाशित किया है। जिसमें लिखा है, "रानू मंडल ने अयोध्या के विवादित स्थल पर चर्च के लिए जमीन की मांग की।"

भास्कर हिंदी ने जब वेबसाइट की पड़ताल की पता चला कि यह एक व्यंग्यात्मक वेबसाइट है। वेबसाइट ने अपने डिस्क्लेमर में इस बात का जिक्र किया है। यह साफ है कि रानू मंडल ने ऐसी कोई डिमांड नहीं की है। व्यंग्यात्मक वेबसाइट पर लगी खबर के आधार पर झूठी खबर वायरल हो रही है।

Created On :   15 Nov 2019 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story