- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- रणबीर ने नहीं फेंका सेल्फी ले रहे...
रणबीर ने नहीं फेंका सेल्फी ले रहे फैन का फोन, वायरल वीडियो का सच आया सामने
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो की वजह से रणबीर अपने ही फैंस के निशाने पर हैं। अपने फैन से बदतमीजी करने और गुस्से में उसका फोन फेंकने को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
रणबीर ने फेंका फैन का फोन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, रणबीर का एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है। रणबीर के आस-आस और कई लोग है जो उन्हें भाई-भाई कह कर बुला रहे हैं। तभी रणबीर सेल्फी लेने वाले फैन का फोन मांगते हैं और उसे फेंक देते हैं।
— TIMES NOW (@TimesNow) January 27, 2023
रणबीर के इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर करते हुए लिखा था कि, "शॉकिंग! एक फैन की सेल्फी से गुस्सा हुए रणबीर ने उसका मोबाइल फेंका।" देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर फैंस रणबीर की इस हरकत की वजह से उन्हें ट्रोल करने लगे।
लेकिन हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहे इस वीडियो का सच कुछ और ही है। असलियत में रणबीर ने अपने फैन का फोन नहीं फेंका था बल्कि यह वीडियो मोबाईल कंपनी ओप्पो के प्रमोशन का हिस्सा था। जिस कंपनी के रणबीर ब्रैंड एंबेसेडर हैं।
— Gabbar (@GabbbarSingh) January 27, 2023
कैसे पता चला सच?
इस वायरल वीडियो की पूरी तरह से जांच करने के बाद हमने पाया कि इसी वीडियो को मशहूर फोटोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर विरल भयानी ने भी ट्विटर पर पोस्ट किया था। जिसके बाद ही यह वीडियो वायरल हुआ था और फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। इसी वीडियो की पूरी जानकारी पाने के लिए हमने विरल भयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच की।
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) January 27, 2023
इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच में हमें इसी वायरल वीडियो का लंबा और फूल वीडियो मिला। जिसमें दिखाया गया है कि रणबीर अपने फैन का फोन फेंकने के बाद उसे ओप्पो कंपनी का ब्रैंड न्यू फोन देते हैं और फैन खुश हो जाता है। इसी वीडियो में आगे ओप्पो कंपनी का लोगो और फोन के मॉडल का नाम भी दिखाया जाता है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए विरल ने ओप्पो के इस नए फोन की पूरी जानकारी दी थी और इसकी खूबियों के बारे में भी लिखा था। जिससे यह साफ हो गया कि यह वीडियो केवल फोन का प्रचार करने के लिए वायरल किया गया था। रणबीर ने अपने फैन से कोई भी बदतमीजी नहीं की थी।
Created On :   29 Jan 2023 5:30 PM IST