श्रीनगर का पुराना वीडियो 4 सितंबर को हुई एशिया कप में पाकिस्तान से भारत की हार का बताकर हुआ शेयर, ये है हकीकत

Old video of Srinagar shared celebrating Indias defeat to Pakistan in Asia Cup held on 4th September
श्रीनगर का पुराना वीडियो 4 सितंबर को हुई एशिया कप में पाकिस्तान से भारत की हार का बताकर हुआ शेयर, ये है हकीकत
फर्जी खबर श्रीनगर का पुराना वीडियो 4 सितंबर को हुई एशिया कप में पाकिस्तान से भारत की हार का बताकर हुआ शेयर, ये है हकीकत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। 4 सितंबर को हुए एशिया कप में पाकिस्तान से भारत को हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की जीत का जश्न बताकर आतिशबाज़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर शेयर किया जा रहा है।  साथ ही दावा किया है कि भारत की हार की खुशी में श्रीनगर में ये आतिशबाज़ी की गई थी। 
एक न्यूज़ चैनल ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था, “श्रीनगर में पाकिस्तान के सामने भारत की हार पर मनाई गई ख़ुशी, फोड़े गए पटाखे।”  बाद में ये ट्वीट डिलीट कर दिया गया लेकिन पब्लिक डोमेन में इसका आर्काइव मौजूद है। 

5

इसी के साथ  कई और यूज़र्स ने ये वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया है। इसके अलावा फेसबुक पर भी इस वीडियो को इसी दावे के साथ  शेयर किया गया है। 

वीडियो की सच्चाई

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए ध्यान से देखने पर हमने पाया कि वीडियो में 5 सेकेंड पर एक मस्जिद जैसी इमारत दिखाई दे रही है। कुछ 40 से 45 सेकंड पर जब आतिशबाज़ी बंद हो जाती है तो अल्लाह-ओ-अकबर” के नारे लग रहे हैं। इस वीडियो के बारे में और जानकारी इकट्ठा करने के वीडियो पर सर्च किया, तो अगस्त 2020 में दो अलग-अलग यूज़र्स  शेयर किये गये वीडियो मिला जिसमें की वही नारे लगाए जा रहे हैं। 
जब हमने और अधिक जांच पड़ताल की तो हमें श्रीनगर पुलिस का भी ट्वीट मिला जिसमें दावा किया गया था कि वीडियो आधा दशक पुराना है और इसे नवाकदल चौक पर लिया गया था। 

7


हालांकि, ये बताना मुश्किल है कि वायरल क्लिप कब लिया गया था, पर बाकि सबूतों के आधार पर ये कहना आसान है कि यह वीडियो श्रीनगर की है।  लेकिन ये भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच से काफी पहले ली गई थी। 

6

 

कुल मिलाकर, न्यूज़ चैनल ने श्रीनगर की पुरानी क्लिप को 2022 एशिया कप के बाद का बताकर शेयर कर किया।

 

 

 

Created On :   6 Sept 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story