- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- Fake News: गाजा की पुरानी तस्वीर,...
Fake News: गाजा की पुरानी तस्वीर, कश्मीर बताकर वायरल
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बुरी तरह क्षतिग्रस्त बिल्डिंग की फोटो काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में नजर आ रही इमारत को देखने में पता चलता है कि इसपर गोलीबारी हुई है। फोटो में एक महिला इमारत की बालकनी में कपड़े सुखाती हुई नजर आ रही है। दावा किया जा रहा है कि क्षतिग्रस्त इमारत कश्मीर की है।
ट्विटर पर इस तस्वीर को Zubair Ahmed ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, इस कश्मीरी मकान की तस्वीर देखकर कश्मीर के हालात का अंदाजा लगाइए।
क्या है सच ?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि फोटो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल तस्वीर कश्मीर की नहीं बल्कि गाजा की है। पड़ताल में हमें radikal.com नाम की एक वेबसाइट मिली। जिसमें वायरल फोटो मौजूद है। प्रकाशित न्यूज में बताया गया है कि इजराइली सेना की बमबारी के कारण इमारत की ऐसी हालात हो गई। यह खबर वर्ष 2010 में पब्लिश हुई है।
इसके अलावा Palestine news ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर को गाजा का बताया है।
इससे यह साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल तस्वीर कश्मीर की नहीं बल्कि गाजा की है।
Created On :   19 Nov 2019 10:58 AM IST