- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- Fake News: मप्र सीएम शिवराज सिंह...
Fake News: मप्र सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- कोरोना सर्दी-जुकाम से ज्यादा कुछ नहीं?
डिजिटल डेस्क। फेसबुक पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बयान वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि चौहान ने कहा है कि कोरोना सर्दी, जुकाम व बुखार से ज्यादा कुछ नहीं है। फेसबुक पर इसे युवा देश ने शेयर किया है। पोस्ट में कैप्शन है, मूर्खता अपने चरम पर है, क्या अब भी आप भ्रम में हैं?
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम को पड़ताल में पहले फेसबुक पर एक पोस्ट मिली। इससे पता चला कि न्यूज चैनल आजतक के e-एजेंडा कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान का इंटरव्यू आया था।
इसके बाद हमने आजतक के यूट्यूब चैनल पर कार्यक्रम को सर्च किया। पड़ताल में हमें 1 मई को अपलोड वीडियो मिला। इसमें हमें मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बात सुनने को मिली। जिसमें से कुछ हिस्सों को काटकर गलत संदर्भ में शेयर किया जा रहा है। शिवराज ने इंटरव्यू में कहा है कि अगर समय पर कोरोना का इलाज कर लिया तो ये सर्दी, जुकाम और बुखार से ज्यादा कुछ है ही नहीं, क्योंकि लोग स्वस्थ होकर घर आ रहे हैं। लेकिन छुपा लिया तो आप भी मारे जाओगे और अपने परिवार के लोगों और शहर के लोगों को भी संकट में डालोगे।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
निष्कर्ष: यह साफ है कि मप्र सीएम शिवराज सिंह चौहान आधा अधूरा बयान गलत संदर्भ के साथ वायरल हो रहा है।
Created On :   12 May 2020 2:25 PM IST