- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- Fake News : क्या ममता बनर्जी ने...
Fake News : क्या ममता बनर्जी ने अमित शाह से ली रामायण ?
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की फोटो काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में ममता बनर्जी और अमित शाह ने सफेद रंग के लिफाफे जैसा कुछ पकड़ा हुआ है। जिसपर "जय श्री राम" लिखा हुआ है। ट्विटर पर इसे P Shashi ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, ममता बनर्जी ने बंगाल में जय श्री राम के नारे का विरोध किया था। अब आप उन्हें अमित शाह के हाथों रामायण लेते हुए देख सकते हैं। डर गई जब शेर सामने आया तो।
@MamataOfficial Mamata Banerjee opposed Chanting JAI SHREE RAM in Bengal and now you can see her accepting RAMAYAN from Amit Shah with a broad smile on her face. Dar gayi jab sher samne aya to @AmitShah pic.twitter.com/icfpro5aNJ
— P Shashi (@srp071262) September 21, 2019
क्या है सच ?
दरअसल, ममता बनर्जी और शाह की वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है। असली फोटो तब खींची गई थी जब ममता ने गृहमंत्री शाह को असम की एनआरसी सूची से असली मतदाताओं का नाम बाहर होने के संबंध में चिट्ठी दी थी। यह तस्वीर 19 सितंबर 2019 की है। पड़ताल में हमें न्यूज18 की एक न्यूज मिली। रिपोर्ट में वहीं तस्वीर थी जिसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। फोटो में अमित शाह और ममता बनर्जी ने जो पेपर पकड़ा उसपर जय श्रीराम नहीं लिखा था। असली फोटो में पेपर एकदम कोरा है। इससे यह साफ है कि फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है।
Created On :   27 Sept 2019 1:09 PM IST