क्या 'पीएम नारी शक्ति स्कीम' के अंतर्गत केंद्र सरकार महिलाओं को 2.20 लाख रूपये दे रही है? जानें सच

क्या पीएम नारी शक्ति स्कीम के अंतर्गत केंद्र सरकार महिलाओं को 2.20 लाख रूपये दे रही है? जानें सच
फैक्ट चैक क्या 'पीएम नारी शक्ति स्कीम' के अंतर्गत केंद्र सरकार महिलाओं को 2.20 लाख रूपये दे रही है? जानें सच

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश के युवाओं और महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक बेहतरी के लिए केंद्र सरकार समय-समय पर कई योजनाएं चलाती है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम का नाम "पीएम नारी शक्ति स्कीम" है। वीडियो में बताया जा रहा है कि इस योजना के अंतर्गत देश की हर महिला को सरकार की ओर से 2.20 लाख रूपये की सहायता दे रही है। 

वीडियो हो रहा वायरल

"इंडियन जॉब" नाम के यूट्यूब चैनल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार के द्वारा एक नई योजना लॉन्च की गई है। प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना नाम की योजना में देश की हर महिला को केंद्र सरकार 2.2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता करेगी जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें।

पीआईबी ने किया फैक्ट चेक

वायरल वीडियो का सच पता लगाने के लिए भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक किया और इसकी जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल पर डाली। अपने ट्वीट में पीआईबी ने बताया कि वायरल वीडियो में किया दावा पूरी तरह फर्जी है। केंद्र सरकार की तरफ से पीएम नारी शक्ति स्कीम नाम की कोई भी स्कीम नहीं चलाई जा रही है। 

इस तरह के मैसेजों पर न करें विश्वास

अगर आपको भी इस तरह के कोई मैसेज मिलें तो उन पर बिल्कुल भी विश्वास न करें। साथ ही इस तरह की कोई भी संदिग्ध जानकारी आपके पास आए तो उसे पीआईबी के व्हाटसएप नंबर 8799711259 या फिर ऑफिशियल वेबसाइट socialmedia@pib.gov.in पर साझा जरुर करें। इसके अलावा ऐसे किसी भी वायरल मैसेज की सच्चाई जानने के लिए उसे पीआईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर एक बार क्रॉस वैरिफाइड जरुर करें।     

Created On :   7 Dec 2022 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story