क्या आयुष योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार हर महीने पैसे दे रही है?  जानें वायरल हो रहे मैसेज का सच 

Is the central government giving money every month under the Ayush scheme? know the truth
क्या आयुष योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार हर महीने पैसे दे रही है?  जानें वायरल हो रहे मैसेज का सच 
फैक्ट चैक क्या आयुष योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार हर महीने पैसे दे रही है?  जानें वायरल हो रहे मैसेज का सच 

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके मुताबिक सरकार द्वारा आयुष नाम की योजना चलाई जा रही है जिसके तहत हर माह लोगों को पैसा दिया जाएगा। सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा इस वायरल मैसेज को शेयर किया जा रहा है। 

क्या है वायरल मैसेज मे?
 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार एक योजना चला रही है जिसका नाम आयुष योजना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार लोगों को हर माह 78,856 रुपये तक की तनख्वाह शामिल है। भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज का फैक्ट चैक किया है।  

पीआईबी ने बताया फर्जी

पीआईबी ने वायरल मैसेज का फैक्ट चैक कर इसके बारे में जानकारी दी है। पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा है कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा एक योजना चलाई जा रही है। आयुष योजना के नाम से चलाई जा रही इस योजना में सरकार की तरफ से लोगों को हर महीने 78 हजार 856 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। 

पीआईबी ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चैक कर इसको फर्जी बताया है। पीआईबी ने बताया कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। सरकार ने ऐसी कोई योजना नही शुरु की है। सरकार किसी की इस योजना के नाम पर पैसे नहीं देने वाली है। इस तरह के मैसेज पर बिल्कुल भी भरोसा न करें। 

इस तरह के मैसेजों पर न करें विश्वास

अगर आपको भी इस तरह के कोई मैसेज मिलें तो उन पर बिल्कुल भी विश्वास न करें। साथ ही इस तरह की कोई भी संदिग्ध जानकारी आपके पास आए तो उसे पीआईबी के व्हाटसएप नंबर 8799711259 या फिर ऑफिशियल वेबसाइट socialmedia@pib.gov.in पर साझा जरुर करें। इसके अलावा ऐसे किसी भी वायरल मैसेज की सच्चाई जानने के लिए उसे पीआईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर एक बार क्रॉस वैरिफाइड जरुर करें।   

Created On :   7 Sept 2022 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story