क्या प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार हर महीने दे रही है 3 हजार 4 सौ रुपये? जाने वायरल मैसेज का सच

क्या प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार हर महीने दे रही है 3 हजार 4 सौ रुपये? जाने वायरल मैसेज का सच
फैक्ट चैक क्या प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार हर महीने दे रही है 3 हजार 4 सौ रुपये? जाने वायरल मैसेज का सच

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार युवाओं को हर महीने प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत 3,400 रुपये देने जा रही है और इसके लिए पंजीकरण भी शुरु हो चुका है। अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो उस पर विश्वास करने से पहले इस खबर को जरुर पढ़े। 

क्या वायरल मैसेज में?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार देश के हर युवा को 3,400 रुपये हर महीने देने जा रही है। प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत मिलने जा रही इस सरकारी सहायता का फायदा उठाने के लिए पंजीकरण लिंक भी मैसेज में दी गई है। 

पीआईबी ने किया फैक्ट चैक

भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी ने वायरल मैसेज का फैक्ट चैक किया है। पीआईबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके इस मैसेज की सच्चाई बताई है। पीआईबी ने कहा है कि, वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रति माह 3,400 रुपये दिए जाएंगे। यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। पीआईबी ने सतर्क करते हुए कहा कि, इस तरह की किसी वेबसाइट या लिंक पर अपनी निजी जानकारी शेयर न करें। ऐसे मैसेजों को फॉरवर्ड करने से पहले एक बार फैक्ट चैक जरुर कर लें। 

इस तरह के मैसेजों पर न करें विश्वास

अगर आपको भी इस तरह के कोई मैसेज मिलें तो उन पर बिल्कुल भी विश्वास न करें। साथ ही इस तरह की कोई भी संदिग्ध जानकारी आपके पास आए तो उसे पीआईबी के व्हाटसएप नंबर 8799711259 या फिर ऑफिशियल वेबसाइट socialmedia@pib.gov.in पर साझा जरुर करें। इसके अलावा ऐसे किसी भी वायरल मैसेज की सच्चाई जानने के लिए उसे पीआईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर एक बार क्रॉस वैरिफाइड जरुर करें।   

Created On :   8 Sept 2022 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story